विवेकानन्द केन्द्र का पांच दिवसीय आवासीय व्यक्तित्व विकास शिविर प्रारम्भ

Share:-

व्यक्तित्व विकास की सार्थकता मधुर व्यक्तित्व से: भट्ट

जोधपुर। आत्मविश्वास, प्रभावशीलता व सकारात्मकता से साधारण व्यक्तित्व मधुर व्यक्तित्व में परिवर्तित हो सकता है। जब व्यक्ति बिना कुण्ठा, बिना संकोच व बिना झिझक के व्यवहार करता है तब आत्मविश्वासी बनता है और निरन्तर प्रयास करता है तो प्रभावशाली व सकारात्मक बनता है। ये विचार मोटिवेशनल वक्ता अरविन्द भट्ट ने विवेकानन्द केन्द्र, कन्याकुमारी द्वारा आयोजित आवासीय व्यक्तित्व विकास शिविर के प्रथम सत्र में व्यक्त किये।

उन्होंने बच्चों को प्रेरित करते हुए कहा कि लक्ष्य निर्धारण व एक दिशा में सतत प्रयास से सफलता अवश्य प्राप्त होती है। विवेकानन्द केन्द्र कन्याकुमारी की जोधपुर इकाई द्वारा आयोजित आवासीय व्यक्तित्व शिविर के शिविर प्रमुख एनके प्रजापत ने बताया कि शिविर में कुल 90 बालक-बालिकाएं दईजर स्थित संवितधाम आश्रम में अपने घर परिवार से दूर रहकर स्वयं के व्यक्तित्व व व्यवहार को संस्कारों से सींचित करने की साधना कर रहे है। प्रजापत ने बताया कि प्रतिदिन योगाभ्यास, मंत्रोच्चार, गीता व गीत अभ्यास, श्रम संस्कार, खेल -संस्कार वर्ग, व्याख्यान सत्र, स्किल डेवलपमेंट एक्टिविटी कार्यशाला, भजन संध्या आदि के माध्यम से अपनी शारीरिक, मानसिक, बौद्धिक व संवेगात्मक पक्ष को सुदृढ़ कर रहे है। नैपुण्य वर्ग के अन्तर्गत प्रसिद्ध नाट्यकार अरू व्यास ने नाट्यकला की सूक्ष्म तकनीक से शिविरार्थियों को अवगत कराया। आर्ट एण्ड क्राफ्ट के अन्तर्गत एयरफोर्स स्कूल जैसलमेर की भावना एवं दीपिका ने विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर प्राकृतिक फूलों का प्रयोग कर पोस्टर चार्ट का निर्माण किया। आत्मरक्षा कार्यशाला के आर्ट के तहत एनसीसी केटेड्स ने शिविरार्थियों को जूडो कराटे का अभ्यास कराया।

द्वितीय सत्र में नगर प्रमुख डॉ. अमित व्यास ने स्वामी विवेकानन्द के प्रेरक व्यक्तित्व का आदर्श प्रस्तुत कर उनके गुणों को आत्मसात करने का आह्वान किया। उन्होंने बताया कि साहस, निडरता, वीरता व त्याग के गुण स्वामीजी में बचपन से ही कूट कूट कर भरे हुए थे, जिनके कारण स्वामीजी का व्यक्तित्व अत्यन्त विराट बना। शिविर में राजस्थान प्रान्त की संगठन प्रमुख सुश्री शीतल जोशी व केन्द्र के जीवनव्रती शिवपूजन सहाय का विशेष मार्गदर्शन प्राप्त हो रहा है। छत्रपति शिवाजी, महाराणा प्रताप, रानीलक्ष्मी बाई, भगत सिंह व भगिनी निवेदिता नामक 5 गणों में शिविरार्थियों को संगठित कर उनका नेतृत्व महिलाशक्ति गणप्रमुख अमिता बोहरा, दीपिका, भूमिका, तनु व दिव्यांशा कर रही है। आवासीय शिविर के संचालन में शिविर अधिकारी प्रेमरतन सोतवाल,श्याम सिंह राठौड़, हरि, अनमोल, महेश बोहरा, अनुपम भट्ट, मुन्नाराम, योगेश, पंकज व्यास, गौरव शर्मा, रवि गुप्ता, मनीष राठौड़, भगवान पंवार, श्याम मालवीय, विनित कपूर, संजय देव, योगेन्द्र, चेतनराम, आदि कार्यकता सक्रिय सहयोग कर रहे है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *