कार्यक्रम के पोस्टर का विमोचन, समितियों का गठन
जोधपुर। श्री पीपा क्षत्रिय गोयल भाईपा समिति की एक विशेष बैठक मनोहर लाल गोयल की अध्यक्षता में सुभाष चौक रातानाडा स्थित श्री पीपा क्षत्रिय न्याति भवन में आयोजित की गई।
बैठक में गोयल भाईपा द्वारा 10 तथा 11 जून को आयोजित होने वाले कला, साहित्यिक, शैक्षणिक एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम की व्यवस्था से संबंधित कार्य समितियों का गठन किया गया तथा प्रभारियों की नियुक्ति की गई। इस अवसर पर कार्यक्रम के पोस्टर का विमोचन किया गया। भाईपा समिति के सचिव डॉ. इंद्रमल गोयल ने बताया कि नींबू चम्मच रेस तथा जलेबी रेस प्रतियोगिता के लिए हेमंत गोयल, फैंसी ड्रेस, मेहन्दी, एकल नृत्य तथा रंगोली प्रतियोगिता के लिए डॉ. विजय लक्ष्मी गोयल, काज, बटन, तुरपाई प्रतियोगिता के लिए मनोहर लाल गोयल, चित्रकला प्रतियोगिता के लिए नरपत गोयल, सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता के लिए डॉ. इंद्रमल गोयल तथा सीए मुरलीमनोहर गोयल को प्रभारी नियुक्त किया गया है। कमल गोयल एवं शंकर लाल गोयल को अधिकृत किया गया।