रैली निकाली, पौधारोपण कर पर्यावरण संरक्षण की शपथ ली

Share:-

विश्व पर्यावरण दिवस पर शहरभर में हुए कई कार्यक्रम, श्रमदान के साथ किया पौधारोपण, परिंडे भी लगाए
जोधपुर। समूचे विश्व में आज विश्व पर्यावरण दिवस धूमधाम से मनाया गया। इस दौरान शहर में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित हुए। सुबह पर्यावरण संरक्षण का संदेश देने के लिए रन फॉर एन्वायरमेंट का आयोजन किया गया। वहीं कई स्थानों पर पौधारोपण कर पर्यावरण संरक्षण की शपथ ली।
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, जोधपुर महानगर एवं राजस्थान राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के संयुक्त तत्वाधान में सोमवार को पर्यावरण जन जागरूकता एवं एकल प्रयोग प्लास्टिक के उपयोग पर रोक लगाने के व्यापक प्रचार-प्रसार के उद्देश्य से रन फॉर एनवायरमेंट का आयोजन संवित सर्किल से प्रारम्भ होकर एम.बी.एम. इंजीनियरिंग कॉलेज तक किया गया। इस रन फॉर एनवायरमेंट का शुभारंभ जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, जोधपुर महानगर के सचिव सुरेन्द्र सिंह सांदू पूर्णिमा गौड़ तथा महापौर कुंती परिहार द्वारा हरी झण्डी दिखाकर किया गया। कार्यक्रम में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, जोधपुर महानगर के सचिव सुरेन्द्र सिंह सांदू ने आगंतुकों व आमजन को संबोधित करते हुए ज्यादा से ज्यादा लोगों को पौधे लगाने के लिए प्रेरित करते हुए उन्हें पर्यावरण सुरक्षा व जनजागरूकता के लिए अधिक से अधिक पौधे लगाने की शपथ दिलाई गई। कार्यक्रम में क्षेत्रीय अधिकारी, राजस्थान राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड शिल्पी, एम.बी.एम. इंजीनियरिंग कॉलेज के कुलपति व विभिन्न ट्रस्टों के प्रतिनिधि व एन.सी.सी. कैडेड्स व स्वयंसेवी आमजन उपस्थित रहे।
समर्पण मारवाड़ सेवा संस्थान व पुलिस कमिश्नरेट जोधपुर के संयुक्त तत्वाधान में विश्व पर्यावरण दिवस के उपलक्ष पर पुलिसलाइन एवं पर्यटक थाना में पौधारोपण किया गया। संस्था अध्यक्ष कपिल अरोड़ा ने बताया कि विश्व पर्यावरण दिवस पर पुलिस कमिश्नर रविदत्त गौड के मार्गदर्शन में पुलिसलाइन में संचित निरीक्षक पुलिस सुरेश सोनी के आथित्य में छायादार, फलदार एवं औषधीय पौधों का पौधारोपण किया गया। इसी प्रकार पर्यटक थाने में थानाधिकारी तेजकरण के आतिथ्य में पौधारोपण किया गया। कार्यक्रम में संस्था की महिला मोर्चा अध्यक्ष श्रीमती विजय लक्ष्मी अरोड़ा, दिव्या शर्मा, अभिलाषा अरोड़ा, सुरेश प्रकाश शर्मा, धीरेंद्र सिंघवी, एवं महिला आत्म रक्षा केंद्र की शायरी दुर्गा, पुलिसलाइन के रामसिंह, मेजर शिवलाल विरड व पुलिस जवानों के सहयोग से पौधारोपण किया गया तथा पुलिस विभाग ने पौधों के सार संभाल का जिम्मेदारी ली।

लाचू महाविद्यालय के प्राणीशास्त्र एवं पर्यावरण विज्ञान विभाग द्वारा अंतराष्ट्रीय पर्यावरण दिवस पर विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया गया। विभागाध्यक्षा डॉ उमा पिल्लई ने बताया कि कार्यक्रम के आरम्भ में मुख्य अतिथि के रूप में चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी मोहाली के प्रोफेसर डॉ बी.के. त्यागी प्रोफेसर, प्राचार्य डॉ रोहित कुमार जैन,फार्मेसी के निदेशक डॉ जी के सिंह, कंप्यूटर विज्ञान, प्रबंधन विभाग के निदेशक डॉ प्रियदर्शी पाटनी एवं महाविद्यालय परिवार सदस्यों द्वारा वृक्षारोपण किया गया। इस दौरान चन्दन, केवड़ा,सहजम,नीम इत्यादि के पौधे लगाए गए।
काजरी एवं भारत सरकार, पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन मंत्रालय द्वारा वित पोषित परियोजना मरूस्थलीकरण नियंत्रण पर्यावरण सूचना केन्द्र के संयुक्त तत्वावधान में विश्व पर्यावरण दिवस मनाया गया। प्रभारी निदेशक डा. एनवी पाटिल ने कहा कि जीवन को सुगम एवं खुशहाल बनाये रखने के लिए पर्यावरण प्रकृति को सुरक्षित रखने की सभी की भागीदारी जरूरी है। पर्यावरण संगोष्ठी में भूतपूर्व विभागाध्यक्ष डा. प्रवीण कुमार भटनागर ने स्वच्छता कार्य योजना के तहत जीवनशेली के संदर्भ में विषय पर पर्यावरण जागरूकता पर तथा राजस्थान लोक सेवा आयोग के भुतपूर्व अध्यक्ष शिव सिंह राठौड़ ने पारम्परिक जल निकायों की भूमिका में हमारे देश की जल संस्कृति पर विस्तृत व्याख्यान दिया।

वहीं गांधीभवन में भी कार्यक्रम आयोजित किया गया। गांधी शांति प्रतिष्ठान केन्द्र के मानद सचिव डॉ भावेंद्र शरद जैन ने बताया कि सुबह श्रमदान के साथ पौधारोपण किया गया। तत्पश्चात पर्यावरण की महत्ता, आर्थिक प्रभाव एवं संबंधित विषय पर विचार गोष्ठी आयोजित की गई। इस अवसर पर गांधीभवन के कार्यकर्ताओं ने पौधों की देखभाल एवं पक्षियों के लिए परिंडे भी लगाए।
राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बलदेवनगर व राजस्थान संगीत नाटक अकादमी के संयुक्त तत्वावधान में चल रहे बाल नाट्य शिविर के प्रतिभागियों ने पर्यावरण दिवस के अवसर पर पर्यावरण के अनुकूल आदतों और व्यवहार के महत्व की प्रेरणा स्वरूप शपथ ली। प्रधानाचार्य मज़ाहिर सुलतान ज़ई ने बताया कि रंग निर्देशक प्रमोद वैष्णव के साथ नकुल दवे और निहार खान द्वारा तैयार नाट्य प्रस्तुतियों को विद्यालय स्टाफ व समुदाय के उपस्थित सदस्यों ने सराहा। बाल कलाकार के रूप में ज़हीन ख़ान, दीपिका, रेहान, अलवीरा, सुरेश, अनअमता, अनवर अली एवं चौथाराम ने अपने किरदार को बखूबी निभाया तथा समस्त प्रतिभागियों की सहभागिता रही। तत्पश्चात सभी ने हाथ उठाकर पर्यावरण संरक्षण की शपथ ली।

श्री सैनिक क्षत्रिय पूंजला नाडी संरक्षण एवं पर्यावरण विकास संस्थान के तत्वाधान में पूंजला नाडी परिसर में पौधारोपण किया गया। संस्थान के जगदीश देवड़ा ने बताया कि मुख्य अतिथि समाजसेवी एवं पर्यावरण प्रेमी जयराज गहलोत, मनीषा, प्रशांत और दिव्या गहलोत ने फलदार पौधे लगाकर उनके संरक्षण का संकल्प लेते हुए अन्य लोगों को भी पर्यारण संरक्षरण के लिए प्रेरित किया। इस दौरान युधिष्ठर गहलोत, भागीरथ परिहार बलवीर गहलोत, जितेन्द्रसिंह गहलोत, लूम्बाराम देवड़ा, झूमरलाल देवड़ा जवरीलाल भाटी, नरपत गहलोत, लिखमाराम, कानाराम आदि उपस्थित थे।

पर्यावरण दिवस के अवसर पर राजकीय किशोर एवं सम्प्रेक्षण गृह में फलदार पौधे आम, सहजन, केला, इमली, आंवला आदि पौधे लगाए गए। जिला एवं सेशन न्यायाधीश चन्द्रशेखर शर्मा, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव ् सुरेन्द्र सिंह सांदू, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट मांडवी राजवी, प्रिन्सीपल मजिस्ट्रेट किशोर न्याय बोर्ड जोधपुर महानगर ज्योत्सना मीणा, बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष डॉ धनपत गुजर व सदस्य शशी वैष्णव, लक्ष्मण परिहार, सुनिला छापर, किशोर न्याय बोर्ड के सदस्य जय भाटी व बबिता शर्मा, जिला बाल संरक्षण ईकाई के सहायक निदेशक बजरंग लाल सारस्वत, अधीक्षक मनमीत कौर, परिवीक्षा अधिकारी युसुफ खान, अतिरिक्त प्रशासनिक अधिकारी आनन्द प्रकाश, नर्स मनीष गुर्जर, केयरटेकर गजेन्द्र सिंह राठौड़, परामर्शदाता मुकेश कुमार, कम्प्यूटर ऑपरेटर रोहित गहलोत एवं रोहित टाक आदि उपस्थित थे।
एमबीएम विश्वविद्यालय परिसर में अशोक के छोटे बड़े पौधे लगाए गए। विश्वविद्यालय के कुलपति डॉक्टर अजय शर्मा के मार्गदर्शन में अधिष्ठाता छात्र कल्याण अरविंद वर्मा, विभागाध्यक्ष स्ट्रक्चर डिपार्टमेंट एवं मुख्य अभियंता एस्टेट अफेयर सेल डॉ अजय शर्मा, विश्वविद्यालय अभियंता एवं एस्टेट ऑफिसर इंजीनियर निर्मल कुमार माथुर की उपस्थिति में पौधारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर आर्किटेक्ट विभाग के डॉ राजेश शर्मा, एस्टेट अफेयर सेल के नरेश शर्मा, गौतम लालवानी, खुशाल प्रजापत, रमेश, गोपाल, मनोहर, श्रवण तथा अन्य कर्मचारी उपस्थित रहे। सभी ने पौधारोपण कर इसके नियमित सुरक्षा एवं देखभाल का संकल्प लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *