खिड़की तोड़कर फैक्ट्री में घुसे चोर,10 हजार रुपए और अन्य कागजात चोरी

Share:-

सीसी टीवी कैमरे में कैद हुई वारदात

जोधपुर। बोरानाड़ा थाना क्षेत्र के एग्रो फूड पार्क में एक फैक्ट्री में चोरी की वारदात सामने आई है। चोर फैक्ट्री के बाहर की खिड़की और ग्रिल तोड़कर अंदर घुसे और ऑफिस की अलमारी में रखे 10 हजार रुपए और अन्य कागजात चुरा कर ले गए। इसका सीसी टीवी फुटेज भी सामने आया है। इसमें मुंह पर कपड़ा बांधे एक युवक चोरी करते नजर आ रहा है। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की है। चोरी की वारदात 27 मई की है, लेकिन बोरानाड़ा थाना पुलिस में अब मामला दर्ज करवाया है।
पुलिस में दी रिपोर्ट में स्वरूप सिंह राजपुरोहित ने बताया कि उनकी एक फैक्ट्री एग्रो फूड पार्क बोरानाड़ा में उमा इंडस्ट्रीज के नाम से है। फैक्ट्री में 27 मई की रात 2.30 से 3.35 के बीच 3-4 लोग आए। ऑफिस की खिड़की और ग्रिल तोड़कर अंदर घुसे। इसके बाद फैक्ट्री के ऑफिस की तिजोरी तोड़कर नगद पैसे चुरा लिए। तिजोरी में लगभग 10 हजार रुपए रखे थे। चोर यहां से बैंक का एटीएम कार्ड और जरूरी कागजात चोरी कर ले गए। सीसीटीवी फुटेज में चोर चोरी करते नजर आ रहे हैं।

सूने मकान में चोरी
कुड़ी भगतासनी थानान्तर्गत खेतेश्वर नगर में एक सूने मकान में चोरी हो गई। उत्तरप्रदेश के गोरखपुर हाल खेतेश्वर नगर 7 ए में रहने वाले राजेश्वर प्रसाद की तरफ से मामला दर्ज करवाया गया है। इसमें बताया कि वह 19 मई को परिवार में शादी समारोह के चलते गयूपी गया था। वापस लौटा तो घर के ताले टूटे मिले। अज्ञात चोरों ने सारा सामान अलमारी से निकाल कर पलंग पर बिखेर दिया। फिर वहां से 15 हजार की नगदी के साथ सोने का टीका, नथनी दो जोड़ी, आधा किलो चांदी के आइटम जिनमें पायलें आदि होने के साथ कैमरें का सेटअप बॉक्स, ईयररिंग आदि चोरी कर ले गए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *