3-4 दिन में केरल तट पर दस्तक देगा मानसून, पारे में बढ़ोतरी व मौसम शुष्क रहने के आसार
जोधपुर। तूफानी हवाओं और मूसलाधार बारिश से तबाही का मंजर देख चुके राजस्थान में अब जून का दूसरा और तीसरा सप्ताह गर्मी भरा रहेगा। तापमान में 3 से 4 डिग्री तक उछाल आने की संभावना है और 10 जून के बाद उमसभरी गर्मी पड़ेगी। इधर मौसम विभाग ने अंतिम सप्ताह तक राजस्थान में मानसून के प्रवेश का अनुमान जताया है। इससे पहले 3-4 दिन में केरल तट पर मानसून दस्तक देगा।
मौसम विशेषज्ञों का कहना है कि पश्चिमी विक्षोभ के असर से प्रदेश में जारी अंधड़-बारिश का दौर आगामी दो तीन दिन जारी रहने वाला है। माना जा रहा है कि इसके बाद करीब सप्ताहभर प्रदेश के अधिकांश जिलों में पारे में बढ़ोतरी होने व मौसम शुष्क रहने की संभावना है। पश्चिमी सतही गर्म हवा चलने पर दिन में झुलसाती गर्मी प्रदेशवासियों को परेशान कर सकती हैं। दिल्ली मौसम केंद्र ने आगामी 30 जून तक दिल्ली एनसीआर क्षेत्र में दक्षिण पश्चिमी मानसून की दस्तक देने का पूर्वानुमान जताया है। ऐसे में यदि परिस्थितियां अनुकूल रहीं तो राजस्थान में भी जून माह के अंतिम सप्ताह में दक्षिण-पश्चिमी मानसून की एंट्री होने की संभावना है।
मौसम विशेषज्ञों की माने तो राजस्थान में अगले तीन दिन तक हल्की आंधी और बारिश का जोर रहेगा, लेकिन वह भी कुछ ही इलाकों पर असर दिखा सकेगा। बीकानेर, जयपुर और भरतपुर संभाग के कुछ इलाकों में दोपहर बाद या शाम के समय हल्की आंधी और बारिश हो सकती है जबकि उदयपुर, जोधपुर, अजमेर और कोटा संभाग में मौसम शुष्क रहने से तापमान में बढ़ोतरी दर्ज होगी। आगामी दिनों में उमस भरी गर्मी भी पड़ेगी। उसके बाद प्री-मानसून की बारिश का इंतजार बना रहेगा।