मुख्यमंत्री ने बटन दबाकर हस्तांतरित की सब्सिडी

Share:-

उज्जवला और बीपीएल रसोई गैस कनेक्शनधारियों को इंदिरा गांधी गैस सिलेंडर सब्सिडी योजना का फायदा मिलना शुरू, एक साथ मिली दो माह की सब्सिडी

जयपुर/जोधपुर। राजस्थान में उज्जवला और बीपीएल रसोई गैस कनेक्शनधारियों को आज से इंदिरा गांधी गैस सिलेंडर सब्सिडी योजना का फायदा मिलना शुरू हो गए। इसके तहत मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने प्रदेश के 14 लाख कनेक्शनधारियों को आज अप्रैल और मई महीने की सब्सिडी राशि ट्रांसफर करना शुरू किया। उपभोक्ताओं को सब्सिडी का पैसा सीधा बैंक खातों में हस्तांतरित किया जाएगा। योजना में सब्सिडी पहुंचने ने राज्य के करीब लक्ष्य अनुरूप 76 लाख जरूरतमंद परिवारों को सीधा फायदा पहुंचने वाला है। जयपुर के आरआईसी सेंटर में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बटन दबाकर लाभार्थियों को खातों में राशि ट्रांसफर करना शुरू किया। इस कार्यक्रम में सभी जिलों से अधिकारी व लाभार्थी वर्चुअल जुड़े। इस मौके पर मुख्यमंत्री ने कुछ लाभार्थियों से बातचीत कर योजना को लेकर फीडबैक भी लिया।
कार्यक्रम में सीएम अशोक गहलोत ने कहा कि हमारी यह योजना चुनाव को देखकर नहीं की जा रही है। इसका लाभ आगे भी लगातार जारी रहेगा, हम लोगों को सामाजिक सुरक्षा देना चाहते हैं ताकि प्रदेश का कोई आदमी किसी तरह परेशान ना हो। इस योजना के तहत बीपीएल कनेक्शन धारकों को करीब 610 रुपए, जबकि उज्ज्वला कनेक्शन वालों को करीब 410 रुपए सब्सिडी के मिलेंगे। इस योजना से सरकार पर हर साल करीब 700 करोड़ रुपए से ज्यादा का वित्तीय भार आने का अनुमान जताया जा रहा है। उन्होंने कहा कि हमारी सोच लोगो को सोशल सिक्योरिटी देना है। जैसा विदेशों में होता है। वहां लोग टेंशन नहीं लेते। हम चाहते हैं, भारत सरकार ऐसा कानून पास करें। लोगों को जीवन जीने लायक पेंशन मिले। वो चाहे 2 हजार हो या 3 हजार। लोगों को ये नहीं लगना चाहिए की हम सरकारी नौकरी नहीं करते।
40-40 लाख के लॉट में बाटेंगे मोबाइल
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने लाभार्थियों से बात करते हुए कहा कि टेलीफोन वाली स्कीम चिप के कारण लेट हो गयी। जल्दी ही हम 40-40 लाख के लॉट में बाटेंगे। कांग्रेस का अगला मेनिफेस्टो जो बनेगा, वो विधवा महिलाओं, एससी एसटी और गरीबों की जरूरत को ध्यान में रखकर बनेगा। उन्होंने कहा कि बीजेपी का काम हमेशा हमारी योजनाओं को बंद करना रहा है। हमने सिलेंडर सस्ता करके प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना को ही प्रमोट किया है। हमने कभी बीजेपी की योजनाओं को बंद करने का काम नहीं किया। उन्होंने रिफाइनरी का काम बंद करके प्रदेश की जनता को बहुत नुकसान पहुंचाया। ओपीएस पर कहा कि प्रधानमंत्री जिद्दी हैं। लोकतंत्र में ये ठीक नहीं है। वो जो सोच लेते हैं। वही करते हैं। हिमाचल में जिद के कारण ही सरकार चली गई। वहां के तत्कालीन सीएम ने कहा था ओपीएस पर विचार करो। उन्होंने साफ मना कर दिया। इस टाइम में भी एक मीटिंग में था। मैंने भी उनको कहा था एक बार ओपीएस को एग्जामिन करवा लो। वो बोले- मैंने करवा लिया था सीएम रहते हुए ठीक नही है। आज इस जिद का रिजल्ट आपके सामने है। हिमाचल की सरकार चली गई।

जोधपुर में है 65 हज़ार 767 लाभार्थी
जोधपुर जिले का जिला स्तरीय लाभार्थी उत्सव कार्यक्रम डॉ. एसएन मेडिकल कॉलेज ऑडिटोरियम में आयोजित हुआ। इस दौरान संभागीय आयुक्त सहित कई अधिकारी व जनप्रतिनिधि इस कार्यक्रम में उपस्थित रहे। इस योजना अंतर्गत जिले के 65 हज़ार 767 लाभार्थी उत्सव में लाभान्वित होंगे। कार्यक्रम में महंगाई राहत कैम्पों तथा इंदिरा गांधी गैस सिलेण्डर सब्सिडी योजना पर आधारित वीडियो फिल्म का प्रदर्शन भी किया गया।

ये मिलेगी सब्सिडी की राशि
सरकार के आदेशों के मुताबिक बीपीएल कनेक्शन धारकों को 610 रुपए, जबकि उज्ज्वला कनेक्शन वालों को 410 रुपए सब्सिडी के मिलेंगे। इस योजना से सरकार पर हर साल करीब 750 करोड़ रुपए का वित्तीय भार आने का अनुमान जताया जा रहा है। ये वित्तीयभार गैस सिलेण्डर की कीमतें बढऩे के साथ बढ़ भी सकता है और कीमतें घटने होने के साथ कम भी हो सकता है। प्रदेश में तीनों गैस कंपनियों (आईओसीएल, बीपीसीएल, एचपीसीएल) के 1 करोड़ 75 लाख 48 हजार से ज्यादा कनेक्शन धारी हैं। इनमें से प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के 70 लाख से ज्यादा कनेक्शन हैं। इसके अलावा करीब 4 हजार बीपीएल परिवार हैं, जिनके पास गैस कनेक्शन है। इन सभी कनेक्शन धारियों को अप्रैल से रसोई गैस की रिफिल बुकिंग करवाने के बाद राज्य सरकार सब्सिडी के तौर पर रकम देगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *