लड़का नहीं होने के ताने सुन गौरांगी ने किया टॉप

Share:-


राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (RBSE) 10वीं का रिजल्ट जारी हो गया है। इस बार बेटियों के साथ बेटों ने भी शानदार मार्क्स लाकर नए रिकॉर्ड बनाए हैं। 99% मार्क्स हासिल करने वाली जयपुर की गौरांगी यादव ने बताया कि बचपन से मेरे माता पिता को लड़का नहीं होने की वजह से ताने सुनते देखा था। इसी बात से मोटिवेट होकर मैं लगातार पढ़ती रही। ताकि काबिल बनाकर उन तानों का जवाब दे सकू। वहीं 97.83% मार्क्स हासिल करने वाली मेघा चौधरी एग्जाम से ठीक पहले डिप्रेशन में चली गई थी।
लड़का नहीं होने पर पापा को सुनने पढ़े थे ताने, अब मैं करुंगी नाम रोशन
जयपुर की गौरंगी यादव ने 10वीं में 99% अंक हासिल किए हैं। लेकिन इसके बावजूद उनके मन में काफी दर्द है। जिसे वह और अच्छा पढ़ लिखकर दूर करना चाहती हैं। गौरांगी ने कहा कि उनके परिवार में माता पिता और तीन बहने है। ऐसे में बचपन से ही उनके माता-पिता को लड़का नहीं होने की वजह से ताने सुनने पड़ते थे।

मेरे माता पिता को लोग बार-बार कहते थे। तुम्हारे घर में लड़का नहीं है। तुम्हारे घर में तीन लड़कियां हैं। कोई लड़का हो जाता तो ठीक रहता। जिसे सुनकर मुझे काफी बुरा लगता था। इसलिए अब बस मैं यही चाहती हूं कि मैं कुछ ऐसा काम करूं। जिससे लड़के और लड़की का अंतर खत्म हो सके। इसलिए मैं अब कॉमर्स लेकर फ्यूचर में कंपनी सेक्रेटरी (CS) बनना चाहती हूं। ताकि एक बेटे की तरह अपने पिता के कंधे से कन्धा मिलकर उनकी मदद कर सकूं। इसके साथ ही जो लोग मेरे माता-पिता को ताने देते थे। उन्हें भी एक काबिल बेटी बनकर जवाब दे सकू। क्योंकि बेटी होना कोई गुनाह नहीं है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *