जयपुर, 3 जून (ब्यूरो): करणी विहार पुलिस ने दो हजार रुपए के इनामी बदमाश को अवैध पिस्टल सहित गिरफ्तार किया है। पुलिस उससे पूछताछ कर फरारी के दौरान किए अपराध और मदद करने वालों का पता लगा रही है।
डीसीपी (वेस्ट) वंदिता राणा के अनुसार गिरफ्तार बदमाश रोहित मीणा उर्फ दीपू उर्फ बच्चा (25) मकान नम्बर-53 रामदेव नगर कनकपुरा रेलवे स्टेशन के पास ढाणी नई कोठी करधनी का रहने वाला है। शातिर बदमाश के खिलाफ आम्र्स एक्ट सहित करीब 12 आपराधिक मामले दर्ज हैं।
ये था मामला
जानकारी के अनुसार 23 नंबर 2022 को रिंकू शेखावत निवासी मकान नम्बर-25-ए रूप सागर कॉलोनी करणी विहार ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी। रिपोर्ट के अनुसार 21 नवंबर की रात करीब साढ़े दस बजे पीडि़त अपनी बेकरी की दुकान पर था। इसी दौरान कार सवार बदमाश दो साथियों के साथ एक स्कूटी सवार से झगड़ा करने लगा। पीडि़त बीच-बचाव के लिए पहुंचा तो बदमाशों ने उस पर तीन फायर कर हमला कर दिया और पत्नी के साथ मारपीट कर फरार हो गए। बदमाशों द्वारा चलाई गोली दुकान के ग्लास पर लगी थी। घटना के बाद से आरोपी फरार चल रहा था।
2023-06-04