सस्ते प्लॉट का झांसा देकर 11 लाख रुपए हड़पे -मकान बेचकर फरार हुए ठग दम्पती

Share:-

जयपुर, 3 जून (ब्यूरो): वैशाली नगर इलाके में सस्ते प्लॉट का झांसा देकर ग्यारह लाख रुपए हड़पने का मामला सामने आया है। पुलिस ने फरार हुए ठग दम्पती के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है।
पुलिस के अनुसार ठगी के शिकार कमल शर्मा (52) निवासी हरि मार्ग टोंक रोड ने रिपोर्ट दर्ज कराई है। रिपोर्ट के अनुसार उसकी पहचान दोस्त के जीजा रवि चौधरी निवासी वैशाली नगर से पहचान हुई थी। रवि ने उसे वैशाली नगर में सस्ते प्लॉट दिलाने का झांसा देकर पत्नी के साथ मिलकर जाली कागज तैयार कराए। भूखण्ड का सौदा होने पर आरोपी दम्पती ने पीडि़त से 11 लाख रुपए ले लिए। आरोप है कि वह प्लॉट पर पहुंचा तो उसका असली मालिक कोई और निकला तो ठगी का पता चला।

मकान बेचकर फरार
पीडि़त ने रवि और उसकी पत्नी आरती से धोखाधड़ी की बात कही तो दोनों ने गलती मानकर पैसे लौटाने के एवज में 3 चैक दिए। उसने चैक बैंक में लगाने की बात कही तो आरोपी टालमटोल करते और बाद में मौका लगते ही मकान बेचकर फरार हो गए। पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *