जयपुर, 3 जून (ब्यूरो):बढ़ते हादसों में जाने वाली जानें रोकने के लिए शनिवार को फिर से बड़ा अभियान चलाया गया। पुलिस मुख्यालय के आदेश पर शनिवार को फिर प्रदेशभर में बिना हैलमेट लगाए वाहन चलाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की गई। एक दिन के अभियान में प्रदेशभर में 37 हजार 771 दुपहिया वाहन चालकों का चालान किया गया।
एडीजी (टै्रफिक) वीके सिंह ने बताया कि अभियान में आमजन का भी सहयोग मिला, मगर समझाइश के बाद भी हैलमेट नहीं लगाने वालों के खिलाफ कार्रवाई की गई। जानकारी के अनुसार इस अभियान में थाना पुलिस के साथ ही टै्रफिक पुलिस ने भी प्रदेशभर में प्रभावी कार्रवाई की। अभियान के दौरान वाहन चालकों को उच्च क्वालिटी का हैलमेट पहनने की नसीहत भी दी गई।
यहां इतने हुए चालान:
पुलिस ने सीकर में 2 हजार 731, उदयपुर में 1640, जयपुर ग्रामीण में 1564, अजमेर में 1246, जयपुर रेंज में 8 हजार1, बीकानेर रेंज में 4712, भरतपुर रेंज में 3642, अजमेर रेंज में 3976, उदयपुर रेंज में 4378, कोटा में 4673, जोधपुर कमिश्नरेट में 1892, कोर्ट जयपुर कमिश्नरेट में 4673 दुपहिया वाहन चालकों के खिलाफ कार्रवाई की गई।