करणी सेना की भगवा रैली और माली समाज की सभा आज

Share:-

-टै्रफिक पुलिस ने बदली यातायात व्यवस्था

जयपुर, 3 जून (ब्यूरो): राजपूत करणी सेना की ओर से रविवार को निकाली जा रही भगवा रैली के चलते टै्रफिक व्यवस्था में बदलाव किया है। रैली गणेश मंदिर झोटवाड़ा से शुरू होकर सिटी पैलेस पहुंचेगी। दूसरी ओर माली समाज की सभा भी विद्याधर नगर स्टेडियम में आयोजित होगी। एक दिन दो कार्यक्रम होने के कारण पुलिस ने यातायात व्यवस्था में खास बदलाव कर वाहन पार्किंग तक की अलग व्यवस्था की है।
डीसीपी टै्रफिक प्रहृलाद कृष्णिया के अनुसार भगवा रैली शाम करीब 4 बजे गणेश मंदिर झोटवाड़ा से शुरू होगी। रैली चौमूं पुलिया, कलेक्ट्रेट सर्किल, पांच बत्ती चौराहा, अजमेरी गेट, सांगानेरी गेट होकर जलेबी चौक (सिटी पैलेस) पहुंचेगी।

ये रहेगी यातायात व्यवस्था
जानकारी के अनुसार रैली के दौरान रास्ते में चलने वाले यातायात को डायवर्ट कर समानान्तर मार्ग से निकाला जाएगा। इस दौरान मार्ग पर सभी प्रकार के वाहनों की पार्किंग भी निषेध रहेगी। पुलिस ने बताया कि वाहन दबाव और आवश्यकतानुसार और भी फेरबदल किया जा सकता है। पुलिस शाम से ही इसके इंतजाम करने में जुटेगी।

माली सभा के ये रहेंगे इंतजाम
जानकारी के अनुसार माली सभा विद्याधर नगर स्टेडियम में रविवार को आयोजित होगी। जिसमें भारी संख्या में लोगों के आने की उम्मीद है। यातायात व्यवस्थ दुरुस्त रखने के लिए पुलिस ने खासे इंतजात किए हैं। अजमेर रोड से टोंक रोड, आगरा रोड और दिल्ली रोड सहित सीकर रोड पर जाने वाले भारी वाहन टै्रफिक रस होने पर डीपीएस कट से यू टर्न लेकर रिंग रोड होकर चलेंगे। रविवार सुबह 6 से रात 11 बजे तक शहर में भारी वाहनों का प्रवेश बंद रहेगा। सीकर रोड से आने वाले भारी वाहन टोडी मोड से दौलतपुरा एक्सपे्रस हाईवे होकर चलेंगे। इसी प्रकार 200 फीट से एक्सप्रेस हाईवे से आने वाले भारी वाहनों को 14 नंबर से डायवर्ट किया जा सकता है।

यहां होगी पार्किंग
महासभा में आने वाले लोगों की बसें बजरी मण्डी सर्किल से परशुराम सर्किल, खेतान मोड तक और अलंकार चौराहा से परशुराम सर्किल तक दोनों ओर पार्क होंगी। हल्के वाहन भैरोंसिंह स्मृति स्थल के सामने खाली जगह में पार्क होंगे। स्टेडियम चौराहा से पापड़ हनुमानजी मंदिर तक वाहन पार्क हो सकेंगे, जबकि अलंकार चौराहा से डीपीएस स्कूल चौराहे तक भी हल्के वाहन पार्क हो सकेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *