जयपुर, 3 जून (विसं): देश की महिला पहलवानों के साथ हो रहे अन्याय के विरुद्ध शनिवार को राजस्थान युवा कांग्रेस के नेतृत्व में प्रदेश कांग्रेस कमेटी मुख्यालय चांदपोल से शहीद स्मारक तक पैदल आक्रोश मार्च निकाल कर केन्द्र की मोदी सरकार से बीजेपी सांसद बृजभूषण सिंह की गिरफ़्तारी की मांग की है। इस दौरान युवा कांग्रेस के प्रदेश पदाधिकारी मौजूद रहे। सभी ने एक स्वर में कहा कि केंद्र सरकार जब महिला पहलवान पदक लाती हैं, तो उनके स्वागत में लग जाते हैं लेकिन आज जब उनके साथ गलत व्यवहार हुआ तो उस पर संज्ञान नहीं ले रहे हैं। कारण शायद दुव्र्यवहार करने वाला उनकी पार्टी का सांसद है। पीएम को इस मामले में कड़े कदम उठाना चाहिए।
इस अवसर पर अभिमन्यु पूनिया, सतवीर चौधरी, राकेश मीणा, पूजा भार्गव, टीपू सुल्तान, धर्मवीर गुर्जर, छगनलाल, जावेद खान, जुबेर खान, सलमान खान, एजाज खान, शोएब, चंदेल रजा, अहमद गुलफाम, खान मोइन अहमद सहित अनेक पदाधिकारी मौजूद रहे
2023-06-04