उदयपुर। जिले में पुलिस के नए कप्तान आईपीएस भुवन भूषण यादव ने शनिवार को पुलिस अधीक्षक का कार्यभार संभाल लिया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि वह दो दिन में जिले की भौगोलिक स्थिति तथा जानकारी लेने के बाद फिर से मीडिया से मुखातिब होंगे। उन्होंने शहर में बढ़ते अपराध पर रोकथाम को लेकर मिलकर प्रयास करने की बात कही।
इससे पहले तत्कालीन पुलिस अधीक्षक विकास शर्मा को महकमे ने विदाई दी। पुलिस लाइन में आयोजित विदाई समारोह में उन्होंने जिले भर के अधिकारियों तथा पुलिसकर्मियों से खुलकर बातचीत की। नए पुलिस अधीक्षक भुवण भूषण यादव ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय में जिले के थानाधिकारियों तथा सभी अधीनस्थ उच्चाधिकारियों की बैठक ली तथा कानून—व्यवस्था के बारे में जानकारी ली।
उल्लेखनीय है कि गुरुवार देर रात राजस्थान सरकार ने उदयपुर के पुलिस अधीक्षक विकास शर्मा का हाल ही जिला बने भिवाड़ी के पुलिस अधीक्षक के तौर पर तबादला कर दिया था और भुवण भूषण यादव को उदयपुर की कमान सौंपी है। भुवण भूषण यादव की उदयपुर संभाग में यह दूसरी नियुक्ति है। इससे पहले वह राजसमंद जिले में पुलिस अधीक्षक रह चुके हैं।
2023-06-04