-आबूरोड रीको पुलिस थानांतर्गत मावल कट के समीप हुआ हादसा
आबूरोड, 3 जून (ब्यूरो): पालनपुर-आबूरोड फोरलेन पर मावल कट के समीप अहमदाबाद, गुजरात की ओर से आ रहे एक तेज रफ्तार ट्रेलर की एक्सल टूट गई। इसके बाद उसका टायर निकल गया तथा अनियंत्रित होकर ऑटो से टकरा गया। दुर्घटना में ऑटो में 1 महिला की मौत हो गई जबकि, 3 अन्य लोग घायल हो गए। सूचना मिलने पर रीको पुलिस थाना के हेड कांस्टेबल रामावतार मीणा अपने सहयोगियों के साथ मौके पर पहुंचे। घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया।
पुलिस के अनुसार दुर्घटना में मृतक महिला खड़ात निवासी सोनीदेवी पत्नी कुपाराम देवासी को प्राथमिक उपचार के बाद रैफर कर दिया। पालनपुर, गुजरात ले जाते समय उसकी मौत हो गई। आवश्यक कारवाई के बाद पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौप दिया गया। इस दुर्घटना में घायलों की पहचान तलेटी निवासी रोपीदेवी पत्नी जीवाराम देवासी, पवनीदेवी पत्नी कालूराम निवासी व अमृत कुमार पुत्र चमनलाल के रूप में हुई है।