पुलिस ने बिना हेलमेट दो पहिया वाहन चलाने वालों के खिलाफ चलाया अभियान
जोधपुर। राजस्थान में बढ़ती सड़क दुर्घटनाओं में दुपहिया वाहन चालकों व सवारी की होने वाली मृत्यु में कमी लाने हेतु शनिवार को बिना हेलमेट दुपहिया वाहन चलाने वालों के विरूद्ध एक दिवसीय सघन अभियान चलाकर कार्रवाई की गई। सुबह अलग अलग थाना इलाकों में अभियान की शुरूआत हुई जिसके चलते बिना हेलमेट वालों, तेज रफ्तार बाइक चलाने वालों के चालान बनाए गए।
पुलिस मुख्यालय के निर्देश पर आज पूरे प्रदेश में बिना हेलमेट दो पहिया वाहन चलाने वालों, तेज रफ्तार में वाहन दौड़ाने वालों के खिलाफ पुलिस ने विशेष अभियान चलाया। हर थाना इलाके में संबंधित पुलिस ने चैकिंग अभियान चलाया। थाने के बाहर और इलाके में चैकिंग पॉइंट बनाए गए। पुलिसकर्मियों ने आने जाने वाले वाहन चालकों पर नजर बनाए रखी। जैसे ही कोई बिना हेलमेट पहने नजर आया तो उसे रोककर चालान बनाया गया। इस दौरान पुलिसकर्मियों को देखकर वाहन चालक वाहन को मोडकर भागने की कोशिश करते नजर आए। कुछ लोग फोन पर किसी से बात करवाने की कोशिश भी करते रहे तो कोई इमरजेंसी का हवाला देता नजर आया लेकिन पुलिसकर्मियों ने किसी की नहीं सुनी और चालानी कार्रवाई की। जिनके पास गाड़ी के कागज नहीं थे उनकी गाडिय़ों को जब्त करने की कार्रवाई की गई। इसके चलते बड़ी संख्या में लोग थाने के बाहर जमा नजर आए। उनकी गाडिय़ां थाना परिसर में खड़ी करवा दी गई।
बता दे कि प्रशासन द्वारा की जा रही तमाम व्यवस्थाओं के बावजूद राजस्थान में सड़क दुर्घटनाएं कम होने का नाम नहीं ले रही। सड़क हादसों का शिकार होने वालों में बड़ी संख्या दो पहिया वाहन चालकों की है। ऐसे में अब प्रदेश में हेलमेट की अनिवार्यता को बढ़ाने के लिए बिना हेलमेट पहने वाहन चलाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की तैयारी की गई है। अदालतों की सख्ती के बाद हेलमेट न पहनने और सीट बेल्ट न लगाए जाने पर सरकार जुर्माना बढ़ाती जा रही है।