फार्म हाउस से दस लाख की नगदी चोरी

Share:-

जोधपुर। शहर के महेश नगर गोकूल की प्याउ के पास में आए एक फार्म हाउस के कमरें की वार्डरोब से अज्ञात शख्स दस लाख रूपए चुराकर ले गया। इस बारे में पीडि़त ने मंडोर थाने में मामला दर्ज करवाया है।
मंडोर पुलिस ने बताया कि चैनपुरा महेश नगर निवासी मूलचंद पुत्र बंशीलाल माली की तरफ से केस दर्ज करवाया गया। इसमें बताया कि महेशनगर गोकूल की प्याउ के पास में ही उसका एक फार्म हाउस आया है। जहां पर वह खुद, पुत्र लक्षित एवं पुत्रवधु नेहा रहते है। फार्म हाउस घरनुमा कमरा बना है। 26 मई को उसने वहां पर वार्डरोब में 15 लाख रूपए रखे थे और वार्डरोब की चाबी को बाद में अपने सफारी सूट क ी जेब में रखी थी। 30 मई को किसी काम के लिए वार्डरोब से पांच लाख रूपए निकाले थे। फिर दस लाख रूपए वापिस रखे थे और चाबी को सफारी सूट की जेब में रख दिया था जोकि वह हमेशा करता है। 1 जून को जब उसने वार्डरोब में रखे रूपए चेक किए तो उसमें दस लाख रूपए नहीं मिले। पुलिस ने बताया कि वहां पर कोई ताला नहीं टूटा है। चाबी भी यथास्थान पर रखना बताया गया है। घर में भी किसी के आना जाना नहीं हुआ। परिवार के लोगों से बात की गई मगर पीडि़त को इस बारे में पता नहीं लगा है। फिलहाल रूपए चोरी का प्रकरण किया गया है। जांच एसआई महेशचंद की तरफ से की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *