ग्रीष्मावकाश 4 से, केवल जरूरी मामलों की होगी सुनवाई
जोधपुर। राजस्थान हाईकोर्ट में अगले एक माह तक रूटीन सुनवाई बंद रहेगी। केवल जरूरी मामलों की सुनवाई के लिए एक बैंच लगेगी। हाईकोर्ट मे पांच जून से समर वैकेशन शुरू हो रहे है जो दो जुलाई तक चलेंगे। इससे पहले शनिवार व रविवार के चलते दो दिन हाईकोर्ट बंद है। अब तीन जुलाई को हाईकोर्ट खुलेंगे। उसके बाद रूटीन मामलों की सुनवाई हो सकेगी। अर्जेंट मामलों के लिए हाईकोर्ट मुख्यपीठ जोधपुर और जयपुर पीठ में चार-चार बैंचों का गठन किया गया है जिसमें हर सप्ताह एक-एक बैंच मामलों की सुनवाई करेगी।
समर वैकेशन के दौरान केवल फ्रेश बेल एप्लीकेशन पर ही सुनवाई होगी। अधिकतर मामलें जमानत से जुड़े ही होंगे जिन्हें समर वैकेशन बैंच सुनेगी। इसके अलावा सिविल मैटर के केवल मोस्ट अर्जेंट मैटर्स को कोर्ट सुन सकती है, जैसे किसी का घर टूट रहा हो, किसी स्टूडेंट की मेडिकल व अन्य सीट से जुड़ा मामला हो। इस तरह के अर्जेंट नेचर के सिविल मामलों की भी सुनवाई हो सकती है। वहीं मुख्य न्यायाधीश के पास सभी अधिकार सुरक्षित है जिसे वे लिस्ट कर देंगे। उन मामलों की भी सुनवाई होगी।
जयपुर-जोधपुर बैंच में चार-चार बैंचों का गठन
समर वैकेशन के लिए मुख्य न्यायाधीश ने मुख्यपीठ जोधपुर व जयपुर में चार-चार बैंचों का गठन किया है। मुख्यपीठ जोधपुर में जस्टिस नुपुर भाटी 5 जून से 9 जून, जस्टिस मदन गोपाल व्यास 12 जून से 16 जून, जस्टिस राजेन्द्र प्रकाश सोनी 19 से 23 जून और जस्टिस योगेन्द्र कुमार पुरोहित की बैंच 26 जून से 30 जून तक मामलों को सुनेगी। इसी तरह से जयपुर पीठ में जस्टिस आशुतोष कुमार 5 जून से 9 जून, जस्टिस प्रवीर भटनागर 12 जून से 16 जून, जस्टिस सीके सोनगरा 19 से 23 जून और जस्टिस अनिल कुमार उपमन की बैंच 26 जून से 30 जून तक मामलों को सुनवाई करेगी।