जोधपुर। पश्चिमी राजस्थान में मौसम लगातार बदल रहा है। यहां आज फिर बारिश हुई। कल के लिए भी मौसम विभाग ने जोधपुर सहित कई जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया है। मौसम वैज्ञानिकों की मानें तो प्रदेश के उत्तर पश्चिमी इलाकों में बने लो प्रेशर एरिया के असर से जोधपुर समेत कई जिलो में चक्रवाती हवाएं चलने की संभावना है। ऐसे में धूलभरी आंधी के साथ कहीं कहीं हल्की से मध्यम बारिश और ओलावृष्टि होने का अनुमान हैं।
मौसम विभाग ने जोधपुर, अलवर, जयपुर, झुंझुनूं, सीकर, बीकानेर, चूरू, हनुमानगढ़, जैसलमेर, नागौर और गंगानगर जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया है। इन जिलों में मेघ गर्जना के साथ कहीं-कहीं 30-40 किलोमीटर प्रति घंटा की स्पीड से तेज हवा चलने और कहीं-कहीं हल्की बारिश के साथ ओले गिरने की भी चेतावनी जारी की है। इधर बारिश का दौर सुस्त रहने पर आज दिनभर उमभरी गर्मी से लोग परेशान रहे। रात में भी हवा का जोर थमा रहा जिसके चलते रात के तापमान में भी आंशिक बढ़ोतरी दर्ज की गई है। राजस्थान में पिछले दो सप्ताह से ठंडे रहे गर्मी के तेवर अब फिर से तेज होने लगेंगे। छह जून के बाद से कई शहरों में दिन का तापमान 40 डिग्री सेल्सियस या उससे ऊपर जा सकता है। वर्तमान में एक्टिव वेस्टर्न डिस्टर्बेंस के कमजोर पडऩे से अब राज्य में बारिश-आंधी की गतिविधियां कमजोर पड़ रही हैं। मिौसम विशेषज्ञों के मुताबिक उत्तर भारत में जो वेस्टर्न डिस्टर्बेंस एक्टिव है, उसकी तीव्रता कम है। हालांकि सिस्टम का असर अगले दो दिन तक बना रहेगा और राज्य के कुछ इलाकों में छुटपुट बारिश के साथ आंधी भी चलने की संभावना है।
2023-06-03