नुक्कड़ नाटक “पर्यावरण की रक्षा” से जनता में दिया प्रदूषण को रोकने का संदेश

Share:-

जयपुर। यूनिवर्सल थियेटर एकेडमी, जयपुर के कलाकारों द्वारा नुक्कड़ नाटक पर्यावरण की रक्षा के मंचन से जयपुर की जनता को पर्यावरण प्रदूषण के बढ़ते खतरे और प्रदूषण से बचने के लिए जागरूक किया।
संस्था अध्यक्ष एवं नाट्य निर्देशक केशव गुप्ता ने बताया कि धरती पर बढ़ते वायु प्रदुषण और ग्लोबल वार्मिंग की बढ़ती समस्या से होने वाली समस्याओं से लोगों को जागरूक करने हेतु नुक्क्ड़ नाटक पर्यावरण की रक्षा के माध्यम से लोगों को अवेयर करने का प्रयास किया गया। 5 जून को विश्व पर्यावरण दिवस के उपलक्ष्य में राजस्थान राज्य प्रदुषण नियन्त्रण मंडल द्वारा चलाये जा रहे पर्यावरण सप्ताह के तहत इन नुक्कड़ नाटकों का प्रदर्शन किया जा रहा है। नाटक के माध्यम से सिंगल यूज प्लास्टिक, ई-वेस्टिंग की समस्या, पेड़ पौधो का कटाव एवं दैनिक जीवन में हो रहे पाल्यूशन के बारे में लोगों को नाटक के माध्यम से बताया गया। आज सुबह 6 से 8 के बीच जवाहर सर्किल, ग्रास फार्म, सिटी पार्क एवं शाम 8 से 9 के बीच प्रताप नगर चौपाटी, मानसरोवर चौपाटी एवं जीटी में मंचन किये गए। 5 जून 2023 को विभाग द्वारा एक मैराथन का आयोजन भी किया जाएगा। जो सुबह 6 बजे अलवर्ट हॉल से रवाना होकर जवाहर कला केन्द्र होते हुए वापस अल्वर्ट हॉल पहूंचेगी।
नाटक में के. के. कोहली, अजीत माथुर, अमन कुमार, विनय यादव, महेश महावर, असलम, शाहरुख, गोपाल, धीरेन्द्र समेत एक दर्जन कलाकारों ने अभिनय किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *