18 जून मोखमपुरा हाईवे जाम करने की कही बात
फुलेरा,2 जुन : कस्बे की नगर पालिका के पास स्थित ब्लड बैंक में पूर्व जिलाध्यक्ष दीनदयाल कुमावत ने सांभर-फुलेरा जिला बनाने की मांग को लेकर प्रेस कॉन्फ्रेंस की। इस अवसर पर उन्होंने बताया कि सांभर-फुलेरा को जिला बनाने की मांग बहुत पहले से की जा रही हैं। इसी के साथ सांभर-फुलेरा भौगोलिक दृष्टि से भी जिला बनाने के मापदंड पूरे कर रहे हैं। उसके बावजूद दुदू पंचायत को जिला बना दिया और सांभर-फुलेरा को जिला नही बनाया गया। सांभर फुलेरा को जिला बनाने के लिए हजारों की संख्या में जयपुर जाकर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को भी ज्ञापन दिया गया था। उस समय भी मुख्यमंत्री ने आश्वासन दिया था। लेकिन अभी तक कही कोई सुनवाई नहीं हुई। अब सांभर-फुलेरा को जिला बनाने की मांग को लेकर आने वाली तारीख 18 जून को प्रातः 11 बजे फुलेरा,सांभर, रेनवाल, नरेना सहित गांवों-शहरों के हजारों की तादात में आमजन द्वारा मोखमपुरा हाईवे को जाम किया जाएगा। हमारी मुख्य मांग हैं। कि सांभर-फुलेरा को जिला बनाया जाए। या यथावत स्थिति में रखा जाए। सांभर-फुलेरा, रेनवाल को दूदू जिले में नही जोड़ा जाए। आगामी 18 जून को आयोजित होने वाले विरोध प्रदर्शन के लिए गांव-गांव जाकर लोगों से मुलाकात की जाएगी। इस दौरान पूर्व पालिकाध्यक्ष रतन राजौरा,पालिका नेता प्रतिपक्ष संजय पारीक,पूर्व पार्षद सुरेश सैनी, गोविंद सिंह बडगूजर, मनोहर सिंह राजावत सहित अन्य मौजूद थे।
फोटो कैप्शन:- सांभर- फुलेरा को जिला बनाने के लिए पत्रकारों से बातचीत करते हुए पूर्व जिला अध्यक्ष डीडी कुमावतदीनदयाल कुमावत ने की प्रेस कॉन्फ्रेंस,सांभर-फुलेरा को जिला बनाने की मांग
18 जून मोखमपुरा हाईवे जाम करने की कही बात
फुलेरा,2 जुन (सीएल गोठवाल): कस्बे की नगर पालिका के पास स्थित ब्लड बैंक में पूर्व जिलाध्यक्ष दीनदयाल कुमावत ने सांभर-फुलेरा जिला बनाने की मांग को लेकर प्रेस कॉन्फ्रेंस की। इस अवसर पर उन्होंने बताया कि सांभर-फुलेरा को जिला बनाने की मांग बहुत पहले से की जा रही हैं। इसी के साथ सांभर-फुलेरा भौगोलिक दृष्टि से भी जिला बनाने के मापदंड पूरे कर रहे हैं। उसके बावजूद दुदू पंचायत को जिला बना दिया और सांभर-फुलेरा को जिला नही बनाया गया। सांभर फुलेरा को जिला बनाने के लिए हजारों की संख्या में जयपुर जाकर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को भी ज्ञापन दिया गया था। उस समय भी मुख्यमंत्री ने आश्वासन दिया था। लेकिन अभी तक कही कोई सुनवाई नहीं हुई। अब सांभर-फुलेरा को जिला बनाने की मांग को लेकर आने वाली तारीख 18 जून को प्रातः 11 बजे फुलेरा,सांभर, रेनवाल, नरेना सहित गांवों-शहरों के हजारों की तादात में आमजन द्वारा मोखमपुरा हाईवे को जाम किया जाएगा। हमारी मुख्य मांग हैं। कि सांभर-फुलेरा को जिला बनाया जाए। या यथावत स्थिति में रखा जाए। सांभर-फुलेरा, रेनवाल को दूदू जिले में नही जोड़ा जाए। आगामी 18 जून को आयोजित होने वाले विरोध प्रदर्शन के लिए गांव-गांव जाकर लोगों से मुलाकात की जाएगी। इस दौरान पूर्व पालिकाध्यक्ष रतन राजौरा,पालिका नेता प्रतिपक्ष संजय पारीक,पूर्व पार्षद सुरेश सैनी, गोविंद सिंह बडगूजर, मनोहर सिंह राजावत सहित अन्य मौजूद थे।