पहलवानों के समर्थन में जयपुर में हुई सर्व समाज की बैठक

Share:-

जयपुर। राजस्थान जाट महासभा प्रदेश अध्यक्ष व महिला पहलवान संघर्ष समिति के संरक्षक राजाराम मील नेतृत्व में बनीपार्क, जयपुर में सर्व समाज के प्रबुद्धजनों की महिला पहलवानों के साथ हो रहे अन्याय के खिलाफ एक आपातकालीन बैठक हुई। इस बैठक में सभी समाजों के लोग उपस्थित रहे। बैठक में पूर्व विधायक रणवीर पहलवान, मदन चौधरी, बिग्रेडियर भगवानसिंह रामजीलाल मीणा,जगदीष मीणा,कैप्टेन समयसिंसह बैसला, कर्नल रामकुमार सिंह,रामेष्परलाल सेवार्थी,मजदूर नेता हरकेष बुगालिया,मोहनलाल बैरवा,मुरीलाल जांगिड़,सत्यनारायण सोनी,प्रवीण अहलावत सहित बड़ी संख्या में सभी समाजों के प्रबुद्वजन शमिल रहे।

राजस्थान जाट महासभा प्रदेश महासचिव मदन चौधरी ने बताया की इस महत्वपूर्ण बैठक में यह निर्णय लिया गया कि जो पांच दिन का अल्टीमेटम दिया गया था, उस अल्टीमेटम तक केन्द्र सरकार द्वारा कार्यवाही नही की गई तो बुधवार 7 जून 2023 को सर्व समाज लाखों की संख्या में शहीद स्मारक जयपुर पर ईक्कठा होकर भाजपा कार्यालय का घेराव करेगे। इसी दौरान राज्य स्तर पर महिला पहलवान संघर्ष समिति का भी गठन किया गया है तथा सर्वसम्मति से यह भी फैसला लिया गया कि अगर भाजपा हठधर्मिता छोड़कर न्याय नही करती है तो सर्व समाज 7 जून 2023 को कठोर निर्णय लेने पर मजबूर होगा। जिसमें भाजपा का सामुहिक बहिष्कार सहित राष्ट्रीय राजमार्ग अनिश्चितकाल के लिए जाम, भाजपा विधायकों व सांसदो का घेराव करने जैसे निर्णय भी हो सकते है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *