संघ लोक सेवा आयोग ने इंडियन इकोनॉमिक सर्विस (IES) और इंडियन स्टैटिक्स सर्विस परीक्षा का टाइमटेबल जारी कर दिया है। इसके अनुसार, यह परीक्षा 23 से 25 जून, 2023 तक होगी। यूपीएससी आईईएस/आईएसएस परीक्षा दो शिफ्ट में आयोजित की जाएगी। पहली शिफ्ट सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक और दूसरी शिफ्ट दोपहर 2 से शाम 5 बजे तक होगी।
ये होगा सिलेक्शन प्रोसेस
यूपीएससी अधिकतम 1000 अंकों की लिखित परीक्षा और अधिकतम 200 अंकों के पर्सनालिटी टेस्ट के आधार पर भारतीय आर्थिक/सांख्यिकीय सेवाओं के लिए उम्मीदवारों को शॉर्टलिस्ट करेगा। इस परीक्षा के पेपर में सामान्य अंग्रेजी, सामान्य अर्थशास्त्र, सांख्यिकी, भारतीय अर्थशास्त्र शामिल हैं।
परीक्षा का टाइमटेबल ऐसे करें डाउनलोड
उम्मीदवार यूपीएससी की ऑफिशियल वेबसाइट upsc.gov.in पर जाएं।
होम पेज पर उपलब्ध यूपीएससी आईईएस/आईएसएस परीक्षा 2023 टाइम टेबल लिंक पर क्लिक करें।
एक नई पीडीएफ फाइल खुलेगी जहां उम्मीदवार टाइम टेबल देख सकते हैं।
पेज डाउनलोड करें। आगे की जरूरत के लिए एक हार्ड कॉपी अपने पास रखें।
एग्जाम टाइम टेबल चेक करने की डायरेक्ट लिंक