जयपुर, 1 जून (विसं) : माध्यमिक शिक्षा बोर्ड राजस्थान की 10वीं का परीक्षा परिणाम शुक्रवार को दोपहर एक बजे जारी होगा। शिक्षा मंत्री बीडी कल्ला और शिक्षा राज्यमंत्री जाहिदा खान परिणाम जारी करेंगे। 10वीं और व्यावसायिक परीक्षा के प्रदेश के करीब 10 लाख 66 हजार 300 स्टूडेंट्स परीक्षा परिणाम का कर रहे थे इंतजार। शुक्रवार को माध्यमिक व्यावसायिक शिक्षा और प्रवेशिका परीक्षा परिणाम भी जारी किया जाएगा। राजधानी स्थित शिक्षा संकुल के प्रशासनिक भवन से जारी किया जाएगा परिणाम। वहीं प्रवेशिका परीक्षा के लिए 7 हाजर 134 स्टूडेंट्स पंजीकृत हैं। यह जानकारी बोर्ड सचिव मेघना चौधरी ने दी।
2023-06-01