सवाई माधोपुर। जिले को टोंक सवाई माधोपुर सांसद सुखबीर सिंह जौनपुरिया के प्रयासों से चंबल परियोजना की एक बड़ी सौगात मिली है। इस चंबल परियोजना के कारण सवाई माधोपुर जिले के 581 गांव लाभान्वित हो सकेंगे। परियोजना पर 4623 करोड़ रुपए खर्च किए जाएंगे। आगामी दो माह के पश्चात चंबल परियोजना पर कार्य शुरू किया जा सकेगा। टोंक सवाई माधोपुर सांसद सुखबीर सिंह जौनपुरिया ने आज सवाई माधोपुर जिला मुख्यालय के शिवम मैरिज गार्डन में परियोजना का शुभारंभ करते हुए विधिवत पूजा अर्चना की। इस अवसर पर भाजपा के कई आला पदाधिकारी भी मौजूद रहे। कार्यक्रम में इतना अधिक उत्साह था कि खुद सांसद व कार्यकर्ता पानी से नहाते हुए दिखाई दिए। इस अवसर पर सांसद सुखबीर सिंह जौनपुरिया ने जानकारी देते हुए कहा कि पिछले कई समय से लगातार वह इस योजना के लिए प्रयासरत थे। इस योजना में केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने भी अपनी महत्वपूर्ण भूमिका अदा की और जिले को एक बड़ी चंबल परियोजना की सौगात दी ।
2023-06-01