शंखनाद बाबा ने धर्मशाला के लिए दान की डेढ़ करोड़ की जमीन

Share:-

धर्मशाला में स्थापित होगी सतगुरु मौनी बाबा की मूर्ति

जोधपुर। घांची समाज के सतगुरु मौनी बाबा द्वारा खरीदसुदा डेढ़ करोड़ कीमत की भूमि को समस्त भारत के घांची समाज की धर्मशाला के लिए शंखनाद बाबा ने दान की की। इससे देशभर के समस्त घांची समाज बंधुओं को धर्मशाला में रहने की निशुल्क सुविधा मिलेगी।
घांची समाज के सतगुरु धाम गुरों का तालाब एवं मसूरिया पहाड़ी धाम के ब्रह्मलीन सतगुरु मौनी बाबा द्वारा खरीदसुदा एवं गुरु मां सतज्योति अज्योध्या के ब्रह्मलीन होने से पूर्व उनकी इच्छानुसार शंखनाद बाबा द्वारा रामदेवरा में रोडवेज बस स्टैंड के पहले स्थित एक भूखंड को दान किया गया है। इस भूखंड की कीमत करीब डेढ़ करोड़ रुपए है। इस भूखंड धर्मशाला निर्माण के लिए समस्त राजस्थान क्षत्रिय घांची समाज महासभा पुष्कर को शंखनाद बाबा के अटल निर्णय से सतगुरु भक्त इंदर सिंह सोलंकी, राजेंद्र बोराणा, मनोज भाटी, पुखराज एवं रामचंद्र पंवार ने पोकरण पंजीयन कार्यालय में दान-पत्र विलेख पंजीयन करवाकर समस्त दस्तावेजों के साथ भेंट-दान की गई। ब्रह्मलीन सतगुरु मौनीबाबा के शिष्य शंखनाद बाबा के निर्णयानुसार सतगुरु मौनी बाबा-गुरु मां सतज्योति अज्योध्या के नाम से बनने वाली इस धर्मशाला में देशभर से रामदेवरा आने वाले घांची समाज के बंधुओं को ठहरने-रहने की निशुल्क सुविधा रहेगी एवं धर्मशाला के बीच में सतगुरु मौनी बाबा की मूर्ति एवं पास ही आसन पर गुरु मां सतज्योति अज्योध्या की तस्वीर स्थापित की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *