जोधपुर। नगर निगम दक्षिण के वार्ड नम्बर 13 स्थित सूरज नगर में नवनिर्मित पार्क एवं इंटरलाकिंग टाइल रोड़ का लोकार्पण महापौर वनिता सेठ ने किया।
इस दौरान महापौर वनिता सेठ ने कहा कि शहर को स्वच्छ सुन्दर एवं सुविधायुक्त बनाने के लिए विभिन्न कार्य चल रहे है। जो पार्क एवं रोड़ बन चुके है उनके रख-रखाव हेतु सभी भागीदारी निभाये। पार्षद रागिनी शर्मा ने कहा कि वार्ड के आमजन की विभिन्न समस्याओं का समाधान तीव्रता से किया जा रहा है। शहर जिला कांग्रेस कमेटी दक्षिण के अध्यक्ष नरेश जोशी व महासचिव प्रीतम शर्मा ने कहा कि राजस्थान सरकार द्वारा मंहगाई राहत कैम्प चल रहे है उनमें जो विभिन्न सुविधाएं प्रदान की जा रही है उनसे जुड़ कर लाभ उठावें। इस दौरान राजकुमार आसुदानी, योगेश गहलोत, महेन्द्र बेनीवाल, लक्ष्मीनाराण मन्दिर संचालन समिति के अध्यक्ष राजेश शर्मा एवं सचिव कैलाश बाबू भी उपस्थित रहे। त्रिदेव नगर सेवा समिति द्वारा सभी अतिथियिों का स्वागत एवं सम्मान किया गया।
2023-06-01