जोधपुर। बजरी रॉयल्टी ठेकेदार द्वारा एनजीटी आदेशों का उल्लंघन कर बजरी का भारी मात्रा में अवैध स्टॉक जब्त करने और कार्रवाई की मांग को लेकर हड़ताल पर चल रहे बजरी डम्पर संचालकों का जिला कलक्टर कार्यालय के बाहर अनिश्चितकालीन धरना आज दूसरे दिन भी जारी रहा। उन्होंने कल शाम को यहां पड़ाव डाल दिया था। संचालकों का आरोप है कि पिछले तीन माह में कई बार ज्ञापन देने के बावजूद कोई कार्यवाही नहीं की जा रही है।
बजरी डम्पर संचालकों का आरोप है कि एनजीटी के आदेश के तहत बजरी का स्टॉक नहीं किया जा सकता है लेकिन रॉयल्टी ठेकेदार की ओर से बजरी का खनन कर स्टॉक किया जा रहा है। ग्रामीण क्षेत्र में जगह-जगह बजरी का हजारों टन स्टॉक हो रखा है जिसे जब्त या नष्ट की जाए। संचालकों का आरोप है कि बजरी परिवहन करने के लिए ई-रवन्ना में भारी गड़बड़ी की जा रही है। बजरी डम्परों के नम्बर से फर्जी ई-रवन्ना जारी हो रहे हैं। डम्पर संचालकों को 19 से 22 टन बजरी के ई-रवन्ना दिए जा रहे हैं, लेकिन जबरदस्ती कई गुना अधिक बजरी भरी जा रही है। कई बाहर विरोध करने पर मारपीट की नौबत आ जाती है। माइनिंग विभाग को भी इस बारे में कई बार अवगत करवाया लेकिन फिर भी कोई कार्यवाही नहीं होती। इसी कारण उन्होंने कलेक्ट्रेट का घेराव किया।
2023-06-01