जैसलमेर गत महिनों में पाकिस्तान की सीमा से तस्करी करके लाई गई करोड़ों रूपए 52 किलो हेरोईन तस्करी के मामले में एक के बाद एक कड़ियां जुड़ती जा रही हैं तथा इस मामले में सी.आई.डी क्राईम ब्रांच के दिषानिर्देषन में जैसलमेर व बाड़मेर पुलिस लगातार हेरोईन तस्करों की गिरफ्तारी कर रही है। इसी कड़ी में बुधवार सुबह हेरोईन तस्करी के मामले में एक और कुख्यात तस्कर जैसलमेर निवासी भगवान सिंह को जिले की झिंझिंनियाली पुलिस ने देवीकोट क्षेत्र में गिरफ्तार किया है। भगवान सिंह पर पुलिस हैडक्वार्टर द्वारा 50000 रूपए का ईनाम घोषित किया हुवा था।
सी.आई.डी क्राईम ब्रांच के डी.आई.जी राहुल प्रकाष ने बताया कि गत महिने में बाड़मेर सीमा से तस्करी करके लाए गए हेरोईन के कन्साईन्मेन्टों के संदर्भ में अब तक पुलिस की संयुक्त टीमों ने 7 हेरोईन तस्करों को गिरफ्तार किया है। इस मामले में एक और हेरोईन तस्कर जैसलमेर निवासी भगवान सिंह फरार चल रहा था। उसके पास करीब 3 किलो हेरोईन के कन्साईन्मेन्ट होने की संभावना व्यक्त की जा रही थी। सी.आई.डी क्राईम ब्रांच व स्थानीय पुलिस उसे पकड़ने के लिये पूरे प्रयास कर रही थी।
उन्होंने बताया कि इसके बारे में उन्हें सूचना मिली कि गुजरात में अपने ससुराल व अन्य रिष्तेदारों के पास गया हुवा हैं और आज बुधवार को वापस लौट रहा हैं इस पर जैसलमेर की झिंझिंनियाली पुलिस ने उसे आज अलसुबह गिरफ्तार कर लिया। फिल्हाल उससे पूछताछ की जा रही है। फिल्हाल प्रारंभिक पूछताछ में उसने हेरोईन के तीन पैकेट गुलाब सिंह से लेना स्वीकार किया हैं लेकिन यह हेरोईन उसने नहर में फेंक दी है। फिल्हाल इसके बयानों के संदर्भ में पुलिस जांच पड़ताल कर रही हैं और उससे कड़ाई से पूछताछ कर रही है।
बाड़मेर पुलिस अधीक्षक दिगंत आनंद ने बताया कि बाड़मेर में गढ़रा रोड़ थाने में व गंगानगर, सूरतगढ़, पुलिस थाने में वाॅन्टेड 50000 रूपए के ईनामी हेरोईन तस्कर को आज बुधवार सुबह झिंझिंनियाली पुलिस ने गिरफ्तार किया है। उसकी गिरफ्तारी के लिये विषेष टीम गठित की गई तथा उसके संबंध में संभावित स्थानों पर व्यापक तलाषी अभियान चलाया गया था। बुधवार को उसके संबंध में मिली आसूचना पर उसे झिंझिंनियाली पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया वह सीमा पार पाकिस्तान की सीमा से लाई गई 52 किलो हेरोईन के मामले में गढ़रा पुलिस का वाॅन्टेड है तथा गंगानगर के सूरतगढ़ पुलिस थाना में भी एक मामले में वो वाॅन्टेड चल रहा था फिल्हाल उससे गहन जांच पड़ताल की जा रही है।
उन्होंने बताया कि 52 किलो हेरोईन तस्करी के मुख्य सूत्रधार भूट्टा सिंह ने कुछ कन्साईन्मेन्ट गुलाब सिंह को दिया था जिनमें गुलाब सिंह ने चार पैकेट हेरोईन अर्जुनसिंह को हैण्डओवर की थी और उसके पास इनमें से गत दिनों 312 ग्राम हेरोईन जली हुई अवस्था में मिली थी बाकी की हेरोईन उसने तीन किलो हेरोईन भगवान सिंह को दी है। इस पर पुलिस ने आज भगवान सिंह को गिरफ्तार किया है।
गौरतलब हैं कि अब तक सी.आई.डी क्राईम ब्रांच के डी.आई.जी राहुल प्रकाश के नेतृत्व में जैसलमेर के म्याजलार क्षेत्र में दो अलग अलग क्षेत्रों से कुल 20 किलो हेरोईन बरामद की थी जिनमें पहले कन्साईन्मेन्ट में 9 किलो व दूसरे कन्साईन्मेन्ट में 11 किलो हेरोईन बरामद हुई थी। इस मामले में अब तक 7 तस्करों की गिरफ्तारी हो चुकी है। और क्राईम ब्रांच पंजाब के तस्करों तक पहुंचने के लिये हेरोईन तस्करों व पंजाब के तस्करों की मोबाईल चेट को खंगाल कर उन तक पहुंचने का प्रयास कर रही है।