जोधपुर। जिले की ओसियां पुलिस ने किडनैप, मारपीट और फिरौती मांगने के दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। वारदात में प्रयुक्त बोलेरो भी बरामद की गई है।
पुलिस ने बताया कि जाटीपुरा निवासी दिनेश बेनीवाल ने रिपोर्ट दी थी। इसमें बताया कि गत 24 मई को शाम को वह एग्रो स्टार कंपनी की कलेक्शन की राशि लेकर बैंक में जमा करवाने जा रहा था। रास्ते में बिना नंबरी बोलेरो कैंपर गाड़ी आई। उसमें तीन व्यक्ति सवार थे। तीनों ने उसका अपहरण किया गाड़ी में डाल दिया। उन्होंने उसका मुंह बांध दिया और मारपीट शुरू कर दी। इसके बाद उन्होंने उसके मोबाइल से परिजनों को फोन कर 21 लाख रुपए की फिरौती मांगी।
परिजनों की सूचना पर पुलिस ने तकनीकी जानकारी के आधार पर तलाश करते हुए मुलजिम हरलाया कैलाश जाट व नौसर निवासी गिरधारी राम को गिरफ्तार किया है। साथ ही वारदात में प्रयुक्त बोलेरो बरामद की गई है। कार्रवाई में ओसियां थाना अधिकारी सुरेश चौधरी, एएसआई मुकेश कुमार, विक्रम सिंह हीरा राम, प्रभु राम धनाराम शामिल रहे।
2023-05-31