प्रधानमंत्री मोदी की अजमेर में सभा 31 मई को

Share:-

सभा से पहले पुष्कर में करेंगे ब्रह्मा मंदिर के दर्शन

अजमेर, 30 मई : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यकाल के 9 वर्ष पूर्ण होने पर भाजपा ने 30 मई से 30 जून तक देशभर में जनसंपर्क अभियान चलाने का फैसला किया है। इस दौरान देशभर में लगभग 50 रैलियां की जाएंगी। इनमें आधा दर्जन रैलियां खुद प्रधानमंत्री करेंगे। उनकी पहली रैली 31 मई को अजमेर में होगी। बुधवार को शाम 4 बजे होने वाली इस रैली से पहले प्रधानमंत्री दोपहर 2.30 बजे किशनगढ़ एयरपोर्ट पर उतरेंगे और फिर हैलीकॉप्टर से पुष्कर आएंगे। उनका यहां जगतपिता ब्रह्मा मंदिर में दर्शन और पूजा अर्चना का कार्यक्रम है।
पुष्कर से भाजपा विधायक सुरेश रावत ने बताया कि पीएम मोदी के तीर्थ आगमन पर ब्रह्माजी की प्रतिमा का विशेष शृंगार किया जाएगा। मंदिर परिसर में पुजारी कृष्ण गोपाल वशिष्ठ मोदी को ब्रह्माजी की तस्वीर भेंट करेंगे। पुष्कर से प्रधानमंत्री सीधे सभास्थल कायड़ विश्रामस्थली पर पहुंचेंगे ौर रैली को संबोधित करने के बाद सायं 5.30 बजे किशनगढ़ एयरपोर्ट के लिए रवाना हो जाएंगे। पार्टी व प्रशासन ने प्रधानमंत्री की यात्रा की सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं। प्रशासन पूरी तरह चाक चौबंद है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *