नाबालिग कोचिंग छात्रा ने जन्मी बेबी,नीट की तैयारी करने आई थी 16 साल की लडक़ी, जच्चा-बच्चा दोनों स्वस्थ

Share:-

कोटा,30 मई : कोटा में पढऩे आई एक नाबालिग ने बच्ची को जन्म दिया। जेके लोन हॉस्पिटल में उसकी नॉर्मल डिलीवरी हुई। फिलहाल दोनों जच्चा-बच्चा स्वस्थ हैं। पहले परिजन बच्चे को रखना चाहते थे। अब उन्होंने बेबी को बाल कल्याण समिति को सौंपने का फैसला किया है। हॉस्पिटल के डॉक्टर से सम्पर्क किया। फिलहाल इस मामले में परिजनों की ओर से पुलिस में शिकायत नहीं दी गई।

जांच में निकली गर्भवती : जानकारी के अनुसार नाबालिग की उम्र 16 साल है। वह मध्यप्रदेश की रहने वाली है। 2 महीने पहले ही नीट की तैयारी करने कोटा आई थीं जो कुन्हाड़ी इलाके में रह रही थी। सोमवार को पेट दर्द की शिकायत पर परिजन उसे हॉस्पिटल लेकर पहुंचे थे। जांच में उसके साढ़े 8 माह के गर्भ होने की जानकारी सामने आई। जेके लोन हॉस्पिटल में उसे भर्ती किया गया। नाबालिग को लेबर रूम में शिफ्ट किया गया,जहां उसने बेबी को जन्म दिया। इस मामले में नाबालिग के परिजन कुछ भी बोलने को तैयार नहीं।

बाल कल्याण समिति पहुंची : नाबालिग के गर्भवती होने की सूचना पर बाल कल्याण समिति की टीम काउंसलर को लेकर हॉस्पिटल पहुंची। परिजनों ने जानकारी देने से इनकार कर दिया। नाबालिग के अचेत होने के चलते उससे बात नहीं हो सकी। ऐसे में समिति के सदस्य वापस लौट आए।

सोमवार को भर्ती हुई थी नाबालिग :
जेके लोन हॉस्पिटल में गायनिक डॉ. भारती सक्सेना ने बताया कि बालिका सोमवार को एडमिट हुई थी। नॉर्मल डिलीवरी हुई। उसने एक बेबी को जन्म दिया है। पहले परिजनों ने बेबी रखने की इच्छा जताई थी। मंगलवार को डॉक्टर्स की टीम के राउंड के दौरान परिजनों ने बेबी को रखने से मना कर दिया। इसकी बाल कल्याण समिति को सूचना दे दी है।

पुलिस को शिकायत का इंतजार : डीएसपी शंकर लाल ने बताया कि इस मामले परिजनों की तरफ से शिकायत का इंतजार है। शिकायत पर जीरो नम्बर की एपआईआर काटकर संबंधित जिले के थाने को भेज दी जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *