गंगा दशहरा के पर्व पर गंगा मां का पंचामृत का अभिषेक हुआ

Share:-

जयपुर। प्राचीन गंगा माता मंदिर गोपाल जी का रास्ता में गंगा दशहरा के पर्व पर गंगा मां का पंचामृत का अभिषेक हुआ । महंत फतेह लाल चंद्र पंडा के सानिध्य में अभिषेक हुआ । पंडित महेंद्र कुमार शर्मा, नहेंद्र शर्मा और अक्षत चतुर्वेदी के मां का अभिषेक किया । हिंदू पुराण के अनुसार ज्येष्ठ माह की शुक्ल पक्ष की दशमी तिथि के दिन गंगा मां को सूर्य वश के भागीरथ जी धरती पर लाए थे । उस दिन को गंगा दशहरा के रूप में मनाया जाता है । हर साल की तरह इस साल भी गंगा मां की सात झांकी और विशेष रूप से पंचामृत का अभिषेक हुआ

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *