विमल कुंड पर उमड़ा आस्था का सैलाब प्रशासन की रही माकूल व्यवस्था

Share:-

कामांं – कामां कस्बा के तीर्थराज विमल कुंड पर गंगा दशहरा के पावन पर्व पर कामांं कस्बा सहित दूर-दराज के लोगों का सैलाब उमड़ गया जिसमें हजारों की संख्या में लोग तीर्थराज विमल कुंड पर सोमवार रात्रि से ही लोग परिक्रमा लगाने एवं स्नान करने पहुंचे और तीर्थराज विमल कुंड में प्रातः काल डुबकी लगाई एवं मंदिरों में लोगों ने पाठ पूजा कर पुण्य अर्जित किया वहीं मंत्री जाहिदा खान के निर्देश पर प्रशासन की सभी व्यवस्थाएं माकूल रही वही पालिकाध्यक्ष गीता खंडेलवाल ने पार्षदों के साथ पहुंचकर तीर्थराज विमल कुंड की व्यवस्थाओं का जायजा लिया गया।
मिली जानकारी के अनुसार गंगा दशहरा के पावन पर्व पर कामां कस्बा सहित ग्रामीण क्षेत्रों एवं दूर-दराज के महिला-पुरुष बुजुर्ग युवा तीर्थराज विमल कुंड पर प्रतिवर्ष स्नान करने आते हैं जहां तीर्थराज में डुबकी लगाने के बाद लोग मंदिरों में पाठ पूजा करते हैं और पुण्य अर्जित करते हैं जिसे लेकर प्रशासन की तरफ से इस वर्ष भरतपुर से एसटीआरएफ की टीम को बुलाया गया जो कुंड के बीचो बीच नाव के माध्यम से मौजूद थे और लोगों को कुंड के घाटों पर ही बैठकर स्नान करने की अपील कर रहे थे। विमल कुंड पर कंट्रोल रूम भी बनाया गया और माइक के माध्यम से एलाउंसमेंट करते हुए हर गतिविधि पर प्रशासन की पूरी नजर बनी हुई थी तथा चप्पे-चप्पे पर सादा वर्दी में पुलिसकर्मी तैनात किए गए।

वाहनों का प्रवेश किया बंद..
भगत सिंह चौराहे से लेकर डीग गेट तक वाहनों का प्रवेश बंद कर दिया गया दोनों चौराहों पर पुलिस कर्मी तैनात रहे जिससे तीर्थराज विमल कुंड की बाहर की परिक्रमा में दंडोति देने वाले लोगों को असुविधा नहीं हो वही तीर्थराज विमल कुंड पर जगह-जगह पुलिस कर्मी तैनात रहे जिससे कोई असामाजिक तत्व किसी वारदात को अंजाम नहीं दे।

कुंड पर किया कंट्रोल रूम स्थापित…
स्थानीय प्रशासन एवं नगर पालिका द्वारा तीर्थराज विमल कुंड पर अलग ही व्यवस्था की थी आमजन को कोई असुविधा नहीं हो इसलिए कंट्रोल रूम स्थापित किया गया था जो हर गतिविधि पर नजर बनाए हुए थे साथ ही माइक के माध्यम से लोगों को पल पल की सूचना दे रहे थे. तथा अप्रिय घटना ना हो इसलिए एसडीआरएफ टीम के गोताखोर कुंड पर मौजूद रहे. तथा नगरपालिका अध्यक्ष गीता खंडेलवाल सभी व्यवस्थाओं की लगातार मॉनिटरिंग करते हुए नजर आए।

जगह-जगह लगी पानी की प्याऊ और भंडारे ..
गंगा दशहरा के पावन पर्व पर समाजसेवी लोग भी पीछे नहीं रहे तीर्थराज विमल कुंड सहित कस्बा के प्रमुख स्थानों पर लोगों ने प्याऊ लगाकर और भंडारे का आयोजन किया गया जिससे बाहर से आए लोगों को भोजन और पानी की परेशानी नहीं हो।

सुरक्षा व्यवस्थाओं को लेकर पुलिस की रही पैनी नजर…
गंगा दशहरा के पर्व पर सुरक्षा व्यवस्थाओं को लेकर एएसपी हिम्मत सिंह व डीएसपी प्रदीप यादव की पैनी नजर रही जो थानाधिकारी रामकिशन यादव सहित पुलिसकर्मियों से पल-पल की अपडेट लेते रहे साथ ही सभी व्यवस्थाओं का जायजा भी लिया जिससे कि आमजन को कोई असुविधा नहीं हो असामाजिक तत्वों पर कार्रवाई करने के लिए पुलिस ने सादा वर्दी में भी पुलिसकर्मी तैनात किए गए थे जो असामाजिक तत्वों पर नजर बनाए हुए थे।

गंगा दशहरा पर पालिकाध्यक्ष ने परिक्रमा मार्ग में कराई मेटिंग व्यवस्था…
गंगा दशहरा के पावन पर्व पर मंत्री जाहिदा खान के निर्देश पर पालिकाध्यक्ष गीता खंडेलवाल ने नगरपालिका की तरफ से तीर्थराज विमल कुंड की परिक्रमा में दंडवत परिक्रमा करने वाले व्यक्तियों के लिए मेटिंग की व्यवस्था के साथ-साथ सफाई एवं रोशनी की माकूल व्यवस्था की गई जिसे लेकर धर्म प्रेमी लोगों द्वारा मंत्री जाहिदा खान तथा पालिकाध्यक्ष गीता खंडेलवाल के कार्य की जमकर प्रशंसा की गई।

मंत्री जाहिदा खान ने दी गंगा दशहरा की शुभकामना..
गंगा दशहरा के पावन पर्व पर कामां विधायक एवं शिक्षा राज्य मंत्री जाहिदा खान द्वारा समस्त क्षेत्रवासियों को गंगा दशहरा पर्व की ढेर सारी बधाई और शुभकामनाएं दी गई तथा सभी व्यवस्थाओं को लेकर पालिकाध्यक्ष गीता खंडेलवाल से लगातार सभी व्यवस्थाओं को लेकर मॉनिटरिंग करती रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *