भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (IIT), गुवाहाटी ने आज, 29 मई को जेईई एडवांस्ड 2023 परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी किए हैं। रजिस्टर्ड कैंडिडेट्स अपने एप्लीकेशन नंबर के जरिए ऑफिशियल वेबसाइट jeeadv.ac.in के माध्यम से एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। परीक्षा का आयोजन 4 जून 2023 को किया जाएगा।
रिस्पॉन्स शीट 9 जून तक जारी
जेईई एडवांस्ड पेपर 1 की परीक्षा सुबह 9 से दोपहर 12 बजे तक और पेपर 2 की परीक्षा उसी दिन दोपहर 2.30 बजे से शाम 5.30 बजे तक आयोजित की जाएगी। इस बार परीक्षा के लिए 15 फीसदी अधिक आवेदन किए गए हैं। रिस्पॉन्स शीट 9 जून तक और प्रोविजनल आंसर-की 11 जून को जारी की जाएगी।
बिना एडमिट कार्ड प्रवेश नहीं मिलेगा
उम्मीदवारों को बिना एडमिट कार्ड के एग्जाम सेंटर पर प्रवेश नहीं दिया जाएगा। उम्मीदवार परीक्षा के दिन अपने एडमिट कार्ड के साथ आधार कार्ड, वोटर आईडी या पैन कार्ड भी जरूर लेकर जाएं। परीक्षा संबंधी अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार आईआईटी गुवाहाटी की ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं। परीक्षा संस्थान की ओर से जारी गाइडलाइंस के तहत ही होगी।
ऐसे डाउनलोड करें एडमिट कार्ड
ऑफिशियल वेबसाइट jeeadv.ac.in पर जाएं।
यहां Admit Card के लिंक पर क्लिक करें।
अब एप्लीकेशन नंबर दर्ज कर सबमिट करें।
एडमिट कार्ड आपकी स्क्रीन पर आ जाएगा।
अब चेक करें और प्रिंट निकाल लें।