मानपुर पुलिस टीम की बड़ी कार्यवाही, 24 वर्ष से लापता व्यक्ति को किया परिजनों के सुपुर्द

Share:-

दौसा, 29 मई : विगत 24 वर्षो से घर से लापता व्यक्ति नित्यकिशोर उर्फ सुनील को मानपुर थाना पुलिस ने डिटेन कर, उत्तर प्रदेश निवासी उसके परिजनो से मिलवा कर किया सुपुर्द

पुलिस द्वारा चलाये जा रहे गुमशुदा व्यक्ति को तलाश अभियान के तहत मानपुर थाना पुलिस ने वर्ष 1999 मे धौलपुर से गुम हुये व्यक्ति नित्यकिशोर उर्फ सुनील पुत्र कीर्तिराम उर्फ जाति बघेल उम्र 38 साल को 24 वर्ष बीत जाने के बाद पुलिस थाना मानपुर की टीम ने नाम पता के अभाव मे गहनता से जानकारी व सुराग लगाकर उसके नाम पता ठिकाने पता लगाकर उसके परिजनो को सुपुर्द किया।

पुलिस के अनुसार 25 जनवरी 1999 को कीर्तिराम पुत्र रामहेत जाति बघेल निवासी फूलपुर पुलिस थाना इरादत नगर जिला आगरा उत्तर प्रदेस तत्समय निवासी हाउसिगं बोर्ड कालानी बाडी रोड धौलपुर ने उसके बेटे नित्यकिशोर उर्फ सुनील उम्र 14साल के लापता होने की रिपोर्ट कोतवाली थाना धौलपुर मे दर्ज कराना बताया । माह जनवरी 1999 से लेकर वर्ष माह मई 2023 तक उसके काफी तलाश राजस्थान, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, हरियाणा तथा गुजरात कई राज्यों मे करने के बावजूद कोई पता नही चलाना। दिनांक 27 मई 23 को गुम हुये व्यक्ति उपरोक्त सुनील को थाना मानपुर पर डिटेन किया तो उसने अपना नाम सुनील पुत्र मोहनसिह जाति राजपुत निवासी जाटोली थाना निहालगंज बताया तथा कोई पहचान संबधी दस्तावेज नही होना बताया जिस पर मानपुर पोलिस ने धौलपुर पुलिस कन्ट्रोल रुम से पुलिस थाना निहालगंज के नम्बर लेकर बात की तथा जाटोली गांव पुलिस थाना सदर धौलपुर में होने की जानकारी कर जरिये मोबाईल सम्पर्क किया तत्पश्चात गांव जाटोली में उक्त नाम पता कोई व्यक्ति नही मिलने पुन सुनील से गहनता से तसल्ली देकर पुछताछ की जिस पर उसने गांव लोहारी थाना सदर धौलपुर का होना बताया जिस पर पुन हैड कानि पुष्पेन्द्र द्वारा पुलिस चौकी जाटोली धौलपुर सम्पर्क मौजा लुहारी मे जानकारी की और कानि धारासिह पुलिस चौकी जाटोली से लगातार कई घंटो तक मौजा लुहारी के उम्र दराज ग्रामवासीयान से बात की तथा सुनील के हुलिया पहचान चिन्ह बताकर बात की मौजा लुहारी मे रमाशंकर बघेल पुत्र बिहारीलाल निवासी लुहारी ने उक्त सुनील को पहचान कर बताया कि सुनील नाम के व्यक्ति का असल नाम नित्यकिशोर पुत्र कीर्तिराम जाति बघेल उम्र 38 साल निवासी फूलपुर थाना इरादतनगर जिला आगरा उत्तर प्रदेश है जो वर्ष 1999 में उनके पास ननिहाल में रहता था तथा 8 वी क्लास में पढता था उस समय उम्र 14 साल थी जो 25 जनवरी 1999 बिना बताये धौलपुर से गुम हो गया। आज दौसा पुलिस की मानपुर थाना टीम ने 24 वर्षों से लापता नित्यकिशोर उर्फ सुनील को उसके पिता कीर्तिराम पुत्र रामहेत जाति बघेल निवासी फूलपुर पुलिस थाना इरादत नगर जिला आगरा उत्तर प्रदेस को मिलवाया जिससे गुमशुदा के परिवार व रिश्तेदार थाने पर आये उन्होने एक विशेष खुशी जाहिर की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *