मालगाड़ी के कंटेनर पलटे; मौसम विभाग की चेतावनी- सुरक्षित स्थानों पर रहें
जयपुर
बाड़मेर में लोहे के बेस पर टिका 50 फीट लंबा टिनशेड तूफान में कपड़े की तरह उड़कर मंडी से सड़क पर आ गया। वहीं, सोजत में मालगाड़ी से कंटेनर पलटकर प्लेटफॉर्म पर गिर गए। – Dainik Bhaskar
बाड़मेर में लोहे के बेस पर टिका 50 फीट लंबा टिनशेड तूफान में कपड़े की तरह उड़कर मंडी से सड़क पर आ गया। वहीं, सोजत में मालगाड़ी से कंटेनर पलटकर प्लेटफॉर्म पर गिर गए।
राजस्थान में एक्टिव वेस्टर्न डिस्टर्बेंस का असर आज भी कहर बरपा सकता है। इसका सबसे ज्यादा असर जोधपुर, जयपुर, बीकानेर के अलावा अजमेर संभाग के कुछ जिलों में देखने को मिलेगा। यहां आज भी 70-80KM प्रति घंटे की रफ्तार से तेज अंधड़ आ सकते हैं। इसके साथ ही तेज बारिश के दौरान बिजली भी गिर सकती है।
इस स्थिति को देखते हुए जयपुर मौसम केंद्र ने 7 जिलों के लिए ऑरेंज और तीन जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी करते हुए बारिश-आंधी के समय सुरक्षित स्थानों पर रहने की सलाह दी है।
इससे पहले पिछले 24 घंटे में उत्तर-पश्चिमी राजस्थान के जिलों में अंधड़ ने जबरदस्त तबाही मचाई। कई जगह पेड़, मोबाइल टावर, कच्ची दीवारें गिर गईं। 80KM की स्पीड से भी ज्यादा तेज आए इस अंधड़ के कारण बीकानेर, जोधपुर और नागौर एरिया के आसमान में धूल का गुबार छा गया और विजिबिलिटी भी बहुत कम हो गई थी।
वहीं, जैसलमेर में ओले गिरने से दादा-पोते की मौत हो गई तो अजमेर के सोजत में इतनी तेज हवा चली कि मालगाड़ी पर रखे लाेहे के कंटेनर प्लेटफॉर्म पर पलट गए।
बीकानेर में 11 साल में सर्वाधिक बारिश का रिकॉर्ड
बीकानेर में रविवार दोपहर बाद बदले मौसम से हुई तेज बारिश ने 11 साल का रिकॉर्ड तोड़ दिया। साल 2014 में 17 मई को 50.4MM बारिश एक दिन में हुई थी, लेकिन कल 72.8MM बरसात हुई, जो पिछले 11 साल में मई महीने में एक दिन में सबसे ज्यादा दर्ज की गई।
इधर, जोधपुर में भी कल देर रात जमकर बारिश हुई। यहां 48MM बारिश दर्ज हुई। जोधपुर-बीकानेर के अलावा कल डूंगरपुर, हनुमानगढ़, चूरू, सवाई माधोपुर, झुंझुनूं, बारां, झालावाड़, जैसलमेर, नागौर, बांसवाड़ा समेत कई जिलों में बारिश हुई।
बीकानेर में भारी बारिश से केईएम रोड पर पानी में डूबी बाइक्स।
1 जून तक होगी बारिश
मौसम विशेषज्ञों के मुताबिक बैक टू बैक दो वेस्टर्न डिस्टर्बेंस आने से आंधी-बारिश का दौर 1 जून तक चलेगा। आज और कल तो कई जगह आंधी के साथ मध्यम से भारी बारिश भी हो सकती है। विशेषज्ञों के मुताबिक एक साइक्लोनिक सर्कुलेशन मध्य पाकिस्तान और एक हरियाणा के ऊपर बना हुआ है। इन सभी सिस्टम के कारण वेदर एक्टिविटी 1 जून तक होती रहेगी।
ओले गिरने से रामदेवरा में दादा-पोते की मौत हो गई।
जैसलमेर के रामदेवरा में बारिश और ओलावृष्टि में दादा-पोते की मौत
जैसलमेर के रामदेवरा में रविवार को अचानक से हुई तेज बारिश और ओलावृष्टि के कारण बकरी चरा रहे दादा-पोते की दर्दनाक मौत हो गई। जानकारी के अनुसार रामदेवरा के भील बस्ती निवासी कानाराम (55) पुत्र भाखरराम और उसका पोता विक्रम (12) पुत्र देवाराम रविवार को दिन में बकरी चराने मावा गांव की तरफ गए थे। तभी दोपहर एक बजे के करीब बारिश और ओलावृष्टि शुरू हुई।
दादा-पोते देर शाम तक घर नहीं लौटे तो घरवालों ने तलाश शुरू की। देर रात करीब 11 बजे दोनों के शव सुनसान जगह पर पड़े मिले। परिजनों ने बताया कि ओलावृष्टि के दौरान सुरक्षित जगह नहीं मिलने से दोनों की मौत हो गई। वहीं, ओलावृष्टि से पांच बकरियों की भी मौत हो गई।
डूंगरपुर में तूफान ने तबाही मचाई। यहां पोस्टर, बैनर और बिजली के पोल भी गिर गए।
डूंगरपुर 18 घंटे अंधेरे में डूबा
डूंगरपुर में रात 10 बजे बारिश के साथ आए तूफान से शहर से लेकर गांवों में भारी नुकसान हुआ है। कई जगह पेड़ गिर गए। कई मकानों की दीवारें गिरने, टीन शेड उड़ने से नुकसान हुआ है। वहीं, बिजली के पोल, ट्रांसफार्मर और तार गिरने से सबसे बड़ा नुकसान बिजली निगम को हुआ है। इस वजह से डूंगरपुर शहर समेत कई गांव 18 घंटों से भी ज्यादा समय से अंधेरे में डूबे रहे। बारिश में एक मजदूर की जान चली गई।
बाड़मेर की अनार मंडी में करीब 50 फीट लंबा तूफान में टिनशेड उड़ गया।
बाड़मेर में उड़ गया टिनशेड
बाड़मेर जिले के पादरू मिठौड़ा रोड़ पर अनार की मंडी में तेज रफ्तार से चल रही आंधी से टिनशेड उड़ गए। गनीमत रही कि मंडी बंद थी। इससे जनहानि नहीं हुई। करीब 50 फीट लंबा टिनशेड उड़कर रोड तक पहुंच गया। वहां से गुजर रहे राहगीर बाल-बाल बचे।
सिरोही में तूफान के कारण भारी तबाही हुई। पेड़ उखड़ गए। बिजली गुल हो गई।
सिरोही में गर्दन कटने से किसान की मौत
सिरोही जिले के मंडार थाना क्षेत्र के रोहूआ गांव में रविवार देर शाम आए तूफान में टिनशेड से गर्दन कटने से किसान की मौत हो गई। एक मकान पर लगी टिनशेड उड़ी और खेत में खड़े किसान आशु राम (45) पुत्र समरथा राम भील की गर्दन पर जा लगी। इससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। जिले भर में दर्जनों पेड़ उखड़ गए तो कई क्षेत्र की बिजली गुल हो गई।