जोधपुर। शहर जिला युवा कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष योगेश कच्छवाहा की अध्यक्षता में कांग्रेस कार्यालय में नवनिर्वाचित पदाधिकारियों की बैठक आयोजित हुई जिसमें कांग्रेस पार्टी को जमीनी स्तर पर मजबूत करने एवं अधिक से अधिक युवाओं को पार्टी से जोडऩे, मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की जनकल्याणकारी योजनाओ का प्रचार- प्रसार, मंहगाई राहत शिविरों में आमजन को अधिक से अधिक पहुंचाने एवं युवा कांग्रेस की आगामी गतिविधियों को लेकर चर्चा की गई।
बैठक में जोधपुर देहात जिला युवा अध्यक्ष पुखराज दिवराया, शहर जिला उपाध्यक्ष अजहरूदीन, पवन टाक, सूरसागर विधानसभा अध्यक्ष तरुण पारीक, जोधपुर शहर विधानसभा अध्यक्ष शाहबाज खान, जिला महासचिव ठाकुर बिश्नोई, सरदारपुरा विधानसभा उपाध्यक्ष गौरव गहलोत, अकमूदिन खान, एजाज खान, सूर्यप्रकाश सांखला, कार्तिक बोहरा, महिपाल भार्गव, जितेंद्र कडेला, राहुल चौधरी आदि पदाधिकारी उपस्थित हुए।
2023-05-29