जोधपुर। जादूगर आंचल का जोधपुर पहुंचने पर मैजिशियन आर्ट सोसायटी द्वारा स्वागत किया गया।
जादूगर आंचल के अपने पिता गिरधारी कुमावत व माता के साथ जोधपुर पहुंचने पर मैजिशियन आर्ट सोसायटी के अध्यक्ष जादूगर विनोद कौशिक व राष्ट्रीय महासचिव चमन अग्रवाल ने स्वागत किया। जादूगर आंचल द्वारा चौपासनी पाल लिंक रोड़ पर कृष्णा हॉस्पिटल के पास दो जून से जादू शो का आयोजन किया जा रहा है। इस शो के लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है। इस शो के लिए जादूगर आंचल का पूरा परिवार समर्पित भाव से कार्य कर रहा है जिसमें अजब-गजब जादूकला के कारनामों का समावेश होगा। जादूगर आंचल का काफी लम्बे अरसे के बाद जोधपुर आकर शो को करने पर लोगों में भारी उत्साह है। भूतपूर्व राष्ट्रपति ज्ञानी जैल सिंह द्वारा सम्मानित जादूगर आंचल ने देश-विदेश में 17 से अधिक राज्यों में अपनी कला का करिश्मा दिखा चुकी है और कलर्स टीवी के इंडिया गो टेलेन्ट व इंडियन मैजिक स्टॉर में भी लाग लेकर जनता के दिलों में अपनी पहचान बना चुकी है।
2023-05-29