राजस्थान पुलिस बेड़े में भारी फेरबदल
जोधपुर। चुनाव से पहले राजस्थान सरकार ने प्रदेश की पुलिस व्यवस्था में बड़ा बदलाव किया हैं। राजस्थान पुलिस सेवा के 142 अफसरों के तबादले किए गए हैं। इस तबादला सूची का लंबे समय से पुलिस अधिकारियों को इंतजार था। जारी तबादला सूची में अधिकतर जिलों के डिप्टी एसपी स्तर के अधिकारी बदले गए हैं। जोधपुर कमिश्नरेट व ग्रामीण पुलिस में लगे करीब आठ अफसरों को इधर उधर किया गया है। बताया जा रहा है कि इस तबादला सूची में अभी कुछ अफसरों के नाम नहीं आ सके हैं। ऐसे में जल्द ही एक और लिस्ट जारी की जा सकती है। पुलिस महकमे में एक साथ 142 आरपीएस अफसरों के ट्रांसफर के पीछे सरकार पर कानून व्यवस्था को लेकर विपक्ष की ओर से लगातार बनाया जा रहा दबाव भी एक कारण बताया जा रहा है। इस तबादला लिस्ट को चुनाव से पहले चुनावी फिल्डिंग जमाने के तौर पर देखा जा रहा है।
जोधपुर कमिश्नरेट में अशोक कुमार आंजना को सहायक पुलिस आयुक्त प्रतापनगर, नूर मोहम्मद को सहायक पुलिस आयुक्त पश्चिम, पीयूष कविया को सहायक पुलिस आयुक्त मंडोर, ओम प्रकाश सारबाग को सहायक पुलिस आयुक्त जोधपुर कमिश्नरेट, राजवीर सिंह चंपावत को सीओ बिलाड़ा, पदमदान को सीओ बालेसर, मदनलाल को सीओ ओसियां, प्रेम कुमार को सीओ भोपालगढ़ लगाया गया है। इसी तरह जोधपुर संभाग में देरावर सिंह सोढा को उप पुलिस अधीक्षक साइबर क्राइम जालोर, जितेंद्र सिंह राठौड़ को सीओ पाली, ओमप्रकाश सोलंकी को उप पुलिस अधीक्षक साइबर क्राइम पाली, पुष्पेंद्र वर्मा को रानीवाड़ा, हिम्मत सिंह को सीओ भीनमाल, सीमा चोपड़ा को पाली, मांगीलाल राठौड़ को सांचौर, गुमानाराम को सीओ बायतु बाड़मेर, राजेश यादव को सीओ बाली पाली, अचल सिंह देवड़ा को सीओ माउंट आबू, देवी सहाय मीणा को सीओ गुड़ामालानी बाड़मेर, अरविंद जांगिड़ को उप पुलिस अधीक्षक एससी-एसटी सेल बाड़मेर, पुष्पेंद्र हाडा को उप पुलिस अधीक्षक स्टेशन जैसलमेर, भूपेंद्र सिंह को सीओ आहोर लगाया गया है। सभी अफसरों को जल्द से जल्द अपनी नई पोस्टिंग को ज्वाइन करने के निर्देश दिए गए हैं।