आबूरोड (ब्यूरो)। शहर में बीते कई दिनों से लगातार पड़ रही तेज गर्मी एवं उमस के वातावरण के बाद मौसम में एकाएक बदलाव देखने को मिला। धूलभरी तेज हवाओं के साथ बारिश हुई। इसके बाद मानपुर एवं आकराभट्टा सहित विभिन्न क्षेत्रों में बिजली गुल हो गई। ये क्षेत्र रातभर अंधेरे में डूबे रहे। दोपहर 12 बजे बाद बिजली आपूर्ति बहाल होने के बाद लोगों ने राहत की सांस ली। तेज हवाओं से पंचबंगला के समीप, शांतिकुंज पार्क एवं एचजीआई स्कूल रोड सहित विभिन्न क्षेत्रों में पेड़ गिर गए। कई स्थानों पर अस्थाई दुकानें धराशयी हो गई। मौसम विभाग द्वारा अगले कुछ घंटों में तेज हवाओं के साथ भारी बारिश की चेतावनी दी गई है।
2023-05-29