आशीष ओझा के ऑलराउंडर प्रदर्शन ने दिलाई जीत

Share:-

जोधपुर। हिंदू क्रिकेट कप प्रतियोगिता में क्रिकेट सेंचुरी ऋषि हेल्थ, गिरिराज टिंबर्स तथा राजहंस टेक्नोक्रेट ने अपने मुकाबले जीते।
पहले मुकाबले में क्रिकेट सेंचुरी एंड ऋषि हेल्थ क्लब ने पाश्र्वनाथ एकादश को 131 रनों से हरा दिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए क्रिकेट सेंचुरी एंड ऋषि हेल्थ क्लब ने तीन विकेट खोकर 231 रन बनाए। आशीष ने छह चौकों और छह छक्कों की मदद से 76 रन, अमित शर्मा ने 76 तथा रवि बोड़ा ने 51 रनों एवं सत्य प्रकाश गोदारा 23 जनों की पारियां खेली। जवाबी पारी खेलने उतरी पारसनाथ की पूरी टीम 100 रन पर ऑल आउट हो गई। महेंद्र पंवार ने 31 रन का योगदान दिया। आशीष ओझा तथा भगवती ने दो-दो विकेट चटकाए।
दूसरे मुकाबले में गिरिराज टिंबर्स ने एसकेडी क्लब को 94 रनों से हरा दिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए गिरीराज टिंबर के सुरेश पटेल की शतक की बदौलत 8 विकेट खोकर 197 रन बनाए। सुरेश पटेल ने 111 रनों की आतिशी पारी खेली। हिमांशु ने 45 रन का योगदान दिया। मोहित ने 3 विकेट प्राप्त किए। जवाब में लक्ष्य का पीछा करते हुए एसकेडी क्लब की पूरी टीम 103 रन पर ऑल आउट हो गई किशोर सिंह भाटी ने 44 रन की पारी खेली। आखिरी मुकाबले में राजहंस टेक्नोक्रेट्स ने गुरु क्रिकेट एकेडमी को 5 विकेट से हराया। पहले बल्लेबाजी करने उतरी गुरु क्रिकेट एकेडमी की टीम ने 7 विकेट खोकर 158 रन बनाए। अंकित तथा आशीष ने 35 35 रनों की पारी खेली। बबलू ने 3 विकेट प्राप्त किए जवाब में लक्ष्य का पीछा करते हुए राजहंस टेक्नोक्रेट्स ने 5 विकेट खोकर विजय लक्ष्य हासिल कर लिया। अंकित कुमार ने 70 रनों की बहुमूल्य पारी खेली। करण ने 3 विकेट लिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *