दहेज की मांग को लेकर सिर पर मारी थी लोहे की एंगल
जोधपुर। जिले के बाप थाना क्षेत्र में जैमला गांव में घर के कमरे में लहूलुहान हाल में मिले एक विवाहिता के शव के मामले में पुलिस ने उसके पति को गिरफ्तार किया है। मृतका के सिर पर चोटों के निशान थे।
बैंगटी कलां निवासी कुम्पसिंह ने बाप पुलिस को लिखित रिपोर्ट दी थी कि उसकी बहन प्रेम कंवर की शादी जैमला निवासी सांगसिंह के साथ हुई थी। गत 22 मई की शाम को उसके पति सांगसिंह, सास, ननद ने मिलकर दहेज की मांग को लेकर मारपीट कर उसकी हत्या कर दी। उक्त मामले में पुलिस ने मृतका प्रेम कंवर के पति सांगसिंह को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बताया कि 22 मई शाम दहेज की मांग को लेकर प्रेमकंवर के पति सांगसिंह ने ही अपनी पत्नी प्रेम कंवर के सिर पर लोहे की एंगल से मारी थी, जिससे उसकी मौत हो गई थी। सांगसिंह ने शव को दिन तक कमरे में बंद रखा।