एसीबी की जनसुनवाई में आबूरोड नगरपालिका के परिवाद दर्ज, कांग्रेस पार्षद ने नगरपालिका प्रशासन पर लगाए विभिन्न गंभीर आरोप

Share:-

-परिवाद में दोषियों के खिलाफ सख्त कारवाई करवाने की मांग की गई है

आबूरोड (ब्यूरो)। एसीबी सिरोही के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ओमप्रकाश चौधरी की अध्यक्षता में पंचायत समिति सभागार पिंडवाड़ा में जनसुनवाई हुई।
इसमें पार्षद भवनीश बारोट ने आबूरोड नगरपालिका के विरुद्ध परिवाद दर्ज करवाया। परिवाद में शहरी नरेगा एवं सफाई ठेके सहित विभिन्न मामलों की जांच करवाकर दोषियों के खिलाफ सख्त कारवाई करवाने की मांग की गई है। पार्षद बारोट ने आबूरोड नगरपालिका में इंदिरा गांधी शहरी रोजगार गारंटी योजना में झाड़ी कटिंग एवं सफाई के नाम पर एक करोड़ से अधिक का भुगतान कर भ्रष्टाचार करने का आरोप लगाते हुए बताया कि इस मामले में उनके द्वारा पूर्व में जिला कलेक्टर को की गई शिकायत पर जांच कमेटी गठित की गई है। नगरपालिका अधिशासी अधिकारी द्वारा कमेटी को सम्पूर्ण रिकार्ड उपलब्ध नहीं करवाया जा रहा है। पार्षद बारोट ने बताया कि नगरपालिका कार्यालय में लंबित फाइलों के निस्तारण में अपने चहेतों को फायदा पहुंचाने, साईंबाबा मंदिर के पास एवं मानपुर में सड़क सीमा में अवैध तरीके से बिना सेटबेक, बिना पार्किंग आदि कॉमर्शियल कॉम्प्लेक्स की निर्माण तथा आकराभट्टा ग्राम पंचायत के फर्जी पट्टो के नामांतरण के साथ ही उन पर निर्माण स्वीकृति भी जारी की जा रही है। यही स्थिति आकराभट्टा में सरकारी अस्पताल के पास गोचर भूमि पर पट्टे देने एवं निर्माण स्वीकृति जारी करने के मामले की है। इस अवसर पर ओबीसी विभाग नगरअध्यक्ष डॉ.शेरखान, युवा कांग्रेस के रेवदर विधानसभा अध्यक्ष सक्षम बारोट तथा ब्लॉक कांग्रेस कमेटी ब्लॉक अध्यक्ष रमेश बंजारा आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *