बकरियां चरा रही महिला का सिर पत्थरों से कुचला, ग्रामीणों ने पकड़कर पुलिस के हवाले किया
जोधपुर। संभाग के पाली जिले के सेंदड़ा थाना क्षेत्र में जंगल में बकरियां चरा रही 60 साल की एक वृद्धा की पत्थरों से हत्या कर सनकी युवक ने उसके मुंह का मांस नोंच-नोंच कर खा लिया। घटना के बाद भागते युवक को ग्रामीणों ने पकड़कर पुलिस को सौंपा। आरोपी की मुंबई का रहने वाला एक नशेड़ी है। उसने ऐसा क्यों किया इसको लेकर पुलिस पूछताछ में जुटी है।
घटना शुक्रवार सुबह करीब साढ़े नौ बजे पाली जिले के सेंदड़ा थाना क्षेत्र के सरादना गांव में हुई। हमेशा की तरह सरादना गांव निवासी 60 साल की शांतिदेवी पत्नी नाना काठात कनक कॉलेज के निकट जंगल में बकरियां चराने गई। खेत से हरी सब्जी लेकर वह घर लौट रही थी। इस दौरान जंगल में एक युवक ने उस पर बड़े पत्थर से हमला कर सिर फोड़ दिया। पत्थर के कई वार से महिला की मौके पर ही मौत हो गई। उसके बाद युवक ने मृतका के चेहरे का मांस नोंच कर खा लिया। उधर से गुजर रहे लोगों ने देखा तो ग्रामीणों को सूचना दी। ग्रामीणों को आता देख आरोपी मौके से भागने लगा जिसे पीछा कर ग्रामीणों ने पकड़ा और सेंदड़ा पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी युवक को हिरासत में लिया और मृतका का शव सेंदड़ा हॉस्पिटल की मोर्चरी में रखवाया। मामले में पुलिस ने संदिग्ध युवक को हिरासत में लिया। आधार कार्ड के जरिए उसकी पहचान मुम्बई निवासी 24 साल के सुरेंद्र के रूप में हुई है। युवक ने वृद्धा की निर्मम तरीके से हत्या क्यों की। इसको लेकर पुलिस आरोपी से पूछताछ में जुटी है। बताया जा रहा है कि युवक नशेड़ी है। आरोपी युवक ने अपना शर्ट खोलकर मृत वृद्धा का चेहरा ढका।