-उत्तर भारत में सक्रिय हुए नए वेदर सिस्टम और पाकिस्तान में बने साइक्लोनिक सर्कुलेशन का असर
जयपुर, 25 मई : भले ही नौतपा की शुरुआत हो गई लेकिन बारिश व हवाओं के चलने से गर्मी का असर कम हो गया है। उत्तर भारत में सक्रिय हुए नए वेदर सिस्टम और पाकिस्तान में बने साइक्लोनिक सर्कुलेशन के कारण गर्मी से राहत मिल रही है। मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश में अगले दो दिन जहां 60 किलोमीटर की रफ्तार से धूल-भरी आंधी चलने के साथ बारिश की संभावना है। वहीं 28 मई से नया वेस्टर्न डिस्टर्बेंस एक्टिव हो जाएगा, जिससे एक बार फिर बारिश का सिलसिला शुरू होगा। ऐसे में अगले 7 दिनों तक राजस्थान में मौसम कूल-कूल रहने का अनुमान है।
इससे पहले बुधवार को राजधानी जयपुर समेत प्रदेश के पांच से ज्यादा जिलों में बदले मौसम का असर देखने को मिला है। इस दौरान आंधी के साथ कई जगहों पर ओलावृष्टि भी हुई। इसके बाद प्रदेश का अधिकतम तापमान औसतन 10 डिग्री तक गिर गया है। जयपुर में तो 4 घंटे के दौरान दिन का तापमान 34 डिग्री से 17 डिग्री तक आ गया। जयपुर मौसम केंद्र के निदेशक राधेश्याम शर्मा ने बताया कि नए वेस्टर्न डिस्टर्बेंस के एक्टिव होने के साथ ही बंगाल की खाड़ी और अरब सागर से नमी आ रही है। इससे प्रदेश में मई महीने में भारी बारिश हो रही है। ऐसे में इस पूरे वेदर सिस्टम की वजह से अगले 48 घंटों तक प्रदेश में आंधी-बारिश का दौर जारी रहेगा। शर्मा ने बताया कि इसके बाद 28 और 29 मई को एक नया वेस्टर्न डिस्टर्बेंस एक्टिव हो जाएगा। तब प्रदेशभर के अधिकतर जिलों में धूलभरी आंधी के साथ बारिश होने की संभावना है। ऐसे में अगले 7 दिन अब प्रदेश में हीट वेव नहीं चलेगी।
इन जिलों में धूलभरी आंधी व बारिश का अनुमान
मौसम विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक 24 घंटों में दौसा, धौलपुर, टोंक, करौली, सवाई-माधोपुर और भरतपुर में 60 किलोमीटर की रफ्तार से आंधी चलने के साथ ओलावृष्टि की प्रबल संभावना है। वहीं जयपुर, अजमेर, अलवर, बारां, भीलवाड़ा, बूंदी, झालावाड़, झुंझुनूं, कोटा, सीकर, बीकानेर, चूरू, हनुमानगढ़, जोधपुर, नागौर, बूंदी, जैसलमेर, बाड़मेर, हनुमानगढ़, पाली, भीलवाड़ा, चित्तौडग़ढ़ और श्रीगंगानगर में 50 किलोमीटर की रफ्तार से धूलभरी आंधी के साथ बारिश होने की संभावना है।