अलवर में होगी 3 जिलों के अभ्यर्थियों की सेना भर्ती

Share:-

अलवर, 25 मई : अलवर,भरतपुर व धौलपुर जिले के अभ्यर्थियों की प्रस्तावित अग्निवीर सेना भर्ती रैली का आयोजन अलवर में 11 से 18 जुलाई तक किया जाएगा। जिसकी तैयारियों को लेकर जिला कलेक्टर पुखराज सेन की अध्यक्षता में बुधवार को अलवर के मिनी सचिवालय के सभागार में बैठक हुई।
बैठक में जिला कलक्टर ने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि रैली स्थल पर पानी, उचित बैठक व अन्य जरूरी तैयारियों को समय से पूर्ण रखी जाए। उन्होंने निर्देश दिए कि भर्ती रैली में फिजिकल टेस्ट के लिए आने वाले तीनों जिलों के अभ्यर्थियों को किसी प्रकार की असुविधा ना हो, इसकी कार्य योजना बनाकर उसे मूर्त रूप दें। उन्होंने बताया कि अग्निवीर जनरल ड्यूटी, अग्निवीर लिपिक व स्टोर कीपर तकनीक, अग्निवीर तकनीकी, अग्निवीर ट्रेड्समैन (दसवीं पास) व अग्निवीर ट्रेड्समैन (आठवीं पास) के पद पर अग्निवीर भर्ती फिजिकल टेस्ट प्रस्तावित है।
सेना भर्ती निदेशक कर्नल पी.एन सिंह ने बताया कि अग्निवीर सेना भर्ती के दूसरे चरण में 11 से 18 जुलाई तक अभ्यर्थियों की दौड़ व फिजिकल टेस्ट आदि का आयोजन होगा। उन्होंने बताया कि इस बार लिखित परीक्षा पहले आयोजित कराई गई है। उसमें से उत्तीर्ण करीब 5 हजार अभ्यर्थी इस भर्ती दूसरे चरण में दौड़ आदि में भाग लेंगे। पुलिस अधीक्षक आनन्द शर्मा ने कहा कि सेना भर्ती के दौरान पर्याप्त संख्या में पुलिस जाब्ता तैनात किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *