झालावाड़ जिले के रायपुर थाना क्षेत्र के गांव सुंवास में गत रात्रि को एक युवक की धारदार हथियार से वार कर हत्या कर दी। थाना प्रभारी भूपेश शर्मा ने बताया कि रात 11:30 बजे पुलिस को सूचना मिलने पर घटनास्थल पर जाकर देखा तो एक युवक की लाश मिली जो सुंवास गांव निवासी हुकम चंद की थी जिसकी मौके पर ही मृत्यु हो गई थी। मृतक के शरीर पर धारधार हथियार से चोटों के निशान थे ।मृतक को रायपुर मोर्चरी में रखवा गया। जहां पर सुबह मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंप दिया ।सुंवास गांव निवासी हुकम चंद सिता राम भील उम्र 32 वर्ष की हत्या की गई। मृतक के काका श्री किशन व परिजनों ने रिपोर्ट दी कि उसके रिश्ते मे लगने वाले काका ने भतीजे की हत्या कर दी।भतीजे को शाम 8:00 बजे उसके रिश्ते में लगने वाले काका करण सिंह भील निवासी सुंवास के साथ देखा था। मृतक 1 वर्ष पूर्व झालावाड़ से रायपुर अपने गांव रहने लगा था। बतख अपने परिवार का एकमात्र पालन पोषण करने वाला व्यक्ति था जो मजदूरी कर अपने परिवार का पेट पेट पाल रहा था। पुलिस ने हत्या का मुकदमा दर्ज कर मुलजिम की तलाश में टीमें भेज दी है। जिसकी तलाश की जा रही है ।घटनास्थल पर एडिशनल एसपी चिरंजीलाल मीणा, उप अधीक्षक पिड़ावा सुनील कुमार ने घटनास्थल का जायजा लिया।
2023-05-25