राजावास स्थित जयपुर सीकर हाईव के टांटियावास टोल प्लाजा के पास गुरुवार सुबह आनंदलोक आवासीय कॉलोनी में बीच सड़क पर हो रहे अवैध अतिक्रमण को जेडीए दस्ते ने ध्वस्त किया है। 30 फीट सड़क पर टीनशेड और सीमेंट की ईंटों से पक्का निर्माण किया गया था। लोगों की शिकायत के बाद जेडीए ने यह कार्रवाई की। जानकारी के अनुसार जेडीए मुख्य नियंत्रक अधिकारी रघुवीर सैनी ने बताया कि आनंद लोक आवासीय कॉलोनी में डॉ. दिनेश साहू द्वारा करीब 30 फीट की सड़क पर टीनशेड और सीमेंट की ईंटों से पक्का निर्माण किया जा रहा था। बार-बार इसके खिलाफ शिकायत मिलने पर मौका मुआयना किया गया। इसके बाद गुरुवार को जेडीए दस्ता मौके पर पहुंचा और जेसीबी मशीन की सहायता से सड़क पर किए गए अवैध अतिक्रमण को हटाने की कार्रवाई की गई।आनंदलोक निवासी रिटायर्ड प्रोफेसर ब्रजलता कोटिया ने एक शिकायत दर्ज करवाई और बताया आवासीय कॉलोनी की सार्वजनिक सड़क पर पड़ोसी डॉ. दिनेश साहू द्वारा टीनशेड और ईंट पत्थरों से पक्का निर्माण करके अवैध अतिक्रमण किया जा रहा है। इसको लेकर चौमूं पुलिस थाने में एक शिकायत दर्ज करवाई। वहीं, पुलिस ने भी मौका मुआयना करके जेडीए प्रशासन को मामले से अवगत करवाया था।इस दौरान डॉ. दिनेश साहू के फार्म हाउस पर केयर टेकर को भी पुलिस ने शांतिभंग के आरोप में गिरफ्तार किया था। इस दौरान पीड़ित महिला ने भी जेडीए प्रशासन को लिखित में शिकायत दी। जहां पर जेडीए प्रशासन ने आज इस पूरी कार्रवाई को अंजाम दिया और बीच सड़क पर किए गए अवैध अतिक्रमण को जेसीबी मशीन की सहायता से तोड़कर ध्वस्त किया गया है।
2023-05-25