जयपुर, 25 मई। जवाहर कला केन्द्र के रंगायन सभागार में सप्तक सोसायटी ऑफ म्यूजिक आर्ट एंड कल्चर एवं ध्वनि सोशल वेलफेयर यूनिट की ओर से 27 मई, शनिवार शाम को चैरिटी म्यूजिक कॉन्सर्ट होगा। कार्यक्रम संयोजक डॉ. रुचि राजेश गोस्वामी ने बताया कि सप्तक की म्यूजिक फोर होप एंड हैप्पीनेस शृंखला किसी की मुस्कुराहटों पे हो निसार की कड़ी में इस कार्यक्रम का मकसद ध्वनि फूड डिस्ट्रीब्यूशन ड्राइव के तहत गरीब व जरूरतमंद लोगों की मदद करना है।
इस चैरिटी शो के तहत भारत के विभिन्न कोनों से कलाकार कार्यक्रम में शिरकत करेंगे। सप्तक एवं ध्वनि के इस संयुक्त प्रयास से जयपुर के विभिन्न स्थानों पर जरूरतमंद लोगों को जरूरतों की सामग्री वितरित की जाएगी। सप्तक एवं ध्वनि के सदस्य समय समय पर इन बस्तियों में रह रहीं महिलाओं व पुरुषों से उनकी समस्याओं के बारे में बातचीत कर उन्हें शिक्षा, उचित पोषण व आत्मनिर्भरता को लेकर जागरूक करते हैं। सप्तक संस्था की समाज सेवा ईकाई ध्वनि के करीब 50 से अधिक सदस्यों ने इस दिशा में पहल की है। ध्वनि इकाई समय समय पर समाज के विभिन्न मुद्दों पर संगोष्ठी एवं चर्चा का आयोजन करती रहती है। भविष्य में भी संस्था संगीत के माध्यम से समाज कल्याण के कार्यों में सहयोग करती रहेगी।
2023-05-25