उदयपुर, 25 मई(ब्यूरो)। ज़िले के खेरोदा थाना क्षेत्र में आपसी कहासुनी के दौरान शिक्षक भाई ने दूसरे भाई पर फायरिंग कर दी। जिसमें दो दर्जन से अधिक छर्रे लगने से एक महिला घायल हो गई। उसे शहर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने घटना की पुष्टि की है लेकिन कहा कि घटना को लेकर किसी तरह शिकायत नहीं मिली है। इधर, चर्चा है कि लाखों रुपए में समझौते के चलते पीड़ित भाई ने मामला दर्ज नहीं कराया।
घटना उदयपुर शहर के खेरोदा थाना क्षेत्र के नया तालाब गांव की शनिवार की बताई जा रही है लेकिन इसका खुलासा गुरुवार को हो पाया। बताया गया कि दोनों भाइयों के बीच किसी बात पर इतना झगड़ा बढ़ गया कि शिक्षक भाई ने अपने छोटे भाई पर फायरिंग कर दी। अपने पति को बचाने के लिए बीच में आई महिला को 2 दर्जन से भी अधिक छर्रे लगने की वजह से गंभीर रूप से घायल हो गई ।
घटना की जानकारी मिलने के बाद खेरोदा थाना पुलिस मौके पर पहुंची, उससे पहले ही परिवार के सदस्यों ने घायल महिला को उदयपुर के निजी अस्पताल में भर्ती करा दिया था। खेरोदा थानाधिकारी पवन सिंह ने बताया कि मामले की जानकारी तो है लेकिन पीड़ित परिवार से किसी तरह की लिखित शिकायत नहीं मिली, ऐसे में कार्रवाई किस पर की जाए।
इधर, चर्चा है कि हमलावर भाई ने अपने छोटे भाई को मुआवजे के तौर पर दस लाख रुपए से देकर मामले को रफा—दफा कर दिया।
2023-05-25